संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर, उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, अजमेर के तत्वाधान में ड्राईंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों के 6 से 15 वर्ष तक के कुल 115 बच्चों ने भाग लिया । बच्चों की इस प्रतियोगिता में आयु के आधार पर तीन ग्रुप बनाये गये । प्रथम ग्रुप में 6 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप में 9 से 12 वर्ष व तृतीय ग्रुप में 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। अलग- अलग ग्रुप के बच्चों को अलग-अलग विषयों पर चित्र व दृश्य बनाने के लिए दिये गये जिन पर बच्चों ने सुदंर दृश्यों का चित्रण किया ।
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमति रजनी परसुरामका के अनुसार ड्राईंग व पेंटिेग प्रतियोगिता आज प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक कचहरी रोड महाराष्ट्र मंडल के सामने स्थित अधिकारी क्लब अजमेर के अलावा आबूरोड, भीलवाड़ा, मारवाड़ जं तथा उदयपुर में आयोजित की गई ।
निबन्ध प्रतियोगिता दिनांक 18.09.2022 (रविवार) को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे में आयोजित की जायेगी । आज की बच्चों को ड्राईंग व पेंटिंग हेतु दिये गये विषय इस प्रकार थेः—
प्रथम ग्रुप में 6 से 9 वर्ष
मेरा प्रिय खेल अथवा सुन्दर बगीचे वाले घर का चित्र अथवा मेरा सजा हुआ हाथ
द्वितीय ग्रुप में 9 से 12 वर्ष
हर घर तिरंगा का दृश्य अथवा क्रिकेट मैच का दृश्य अथवा आपका प्रिय त्यौहार
तृतीय ग्रुप में 11 से 13 वर्ष
सम्पूर्ण लॉक डाउन के समय का दृश्य अथवा कॉमन वेल्थ खेल 2022 अथवा आपके सपनों का संसार
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमति रजनी परसुरामका के अतिरिक्त सचिव श्रीमती ज्योति सिंह , कोषाध्यक्ष श्रीमती वल्सला व रेल कर्मचारी उपस्थित थे ।