◆ निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप में 100 से अधिक लोगों ने चेकअप कराया
◆ निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप के द्वारा हम डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास
◆ जिनको अभी डायबिटीज नहीं है मुख्य रूप से उनको जागरूक करने का प्रयास
◆ हमारे समाज में बीमारी के नाम पर चेकअप कराना मज़ाक समझते, उस मानसिकता को बदलना
संवाद।सादिक जलाल। (8700634601)
ग़ाज़ियाबाद। किसी अनजान भीख मांगने की प्रथा को समाप्त करने की राष्ट्रव्यापी मुहीम गुलाबी आंदोलन और शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 90, 82 और 34 के सदस्यों ने निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप शहीद नगर जनसभा संसद में लगाया। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप में 100 से अधिक लोगों ने चेकअप कराया इस अवसर पर निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप समिति के अध्यक्ष श्री आशु मलिक ने बताया निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप के द्वारा हम डायबिटीज के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप समिति के उपाध्यक्ष श्री शहिद हुसैन ने बताया हम निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप के माध्यम से जिनको अभी डायबिटीज नहीं है। मुख्य रूप से उनको जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, कियोंकि डायबिटीज एकदम से नहीं होती है बल्कि हल्के-हल्के से बढ़ती है इसलिए हम अगर समय-समय पर डायबिटीज को चेक करवाते रहें, तो डायबिटीज पर रोक-थाम हो सकती है। कियोंकि जब भी थोड़ा सा बड़े या घटे तो उस पर निगरानी कर सकते हैं। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सिराजुद्दीन ने कहा हमारे समाज में बीमारी के नाम पर चेकअप कराना मज़ाक समझते हैं। अधिकतर लोग चेकअप के नाम पर कहते हैं मुझे कोई शुगर है जो में चेक करुं ? यह नहीं समझते की चेक कर लें अगर नहीं हुआ तो अच्छी बात है निश्चित रहेंगें और अगर हुआ तो ठीक कर लेंगे कियोंकि उस समय ठीक करना आसान होगा। उसके मुताबिक़ जब हमें अचानक किसी बीमारी के बढ़ने के बाद पता चलता है। निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप का निरिक्षण करने के लिए क्षेत्र के पूर्व निगम पार्षद श्री आदिल मालिक, श्री तेजपाल राणा निगम पार्षद, गरिमा गार्डन सहित के महानुभाव आये। और उन्होंने गुलाबी आंदोलन और जनसभा संसद के कार्यों की सराहना किया।
इस अवसर पर गुलाबी आंदोलन की अध्यक्षा रेहाना परवीन ने जनसभा संसद के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा आप लोगों ने आज जो प्रयास किया, उसको शब्दों में कहना मेरे बस की बात नहीं है। फिर भी आप एक ऐसे मुहीम से जुड़े हैं अगर आप लोग निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप को लगातार लगाते रहें तो एक दिन आपके क्षेत्र से एकदम डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकते हैं। ऐसा में इसलिए कह सकती हूँ अगर हम अपने समान या घर की रखवाली करने के लिए चौकीदार रखते हैं और अगर अच्छा चौकीदार होगा तो उस जगह कभी चोरी नहीं हो सकती। उसी प्रकार अगर हम डायबिटीज ना होने की चौकीदारी लगातार करते रहें तो कभी भी डायबिटीज जैसी बीमारी पास नहीं आएगी। इसलिए आज आपने जो यह मुहीम आरम्भ की है। यह एक देश और समाज के लिए उदहारण होगा, कियोंकि आपने एक साथ दो काम किये हैं पहला लोगों में किसी अनजान भीख मांगने वाली शर्मानक और गैर कानूनी प्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी के लिए भी जागरूक किया। रेहाना परवीन ने अपने आगे के सम्बोधन में कहा हमारे समाज में किसी भी बीमारी की जांच को बीमारी से पहले जाँच करना ठीक नहीं बल्कि उसे मज़ाक में टाल देते हैं। हमें मिलकर इस मानसिकता को बदलना है। रेहाना परवीन ने निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकअप कैंप के डॉक्टर सना, डॉक्टर फैज़ खान, डॉक्टर दानिश और जनसभा संसद के सदस्य श्री फिरोज खान, श्री मोहम्मद शौकीन, श्री जावेद न्याजी, श्री अब्दुल खलील, श्री मोहम्मद अयाज, श्री मोहम्मद शकील, इत्यादि को धन्यवाद दिया।