अन्य

भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी ने की 300 कर्मचारियों की छंटनी, 30 सितंबर काम का आखिरी दिन!

नई दिल्ली, टेक सेक्टर में भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉप्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिस ने वैश्विक स्तर पर बड़ी छंटनी की है. इसके तहत 350 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. निकाले गए कर्मचारी ग्वाटेमाला, फिलीपींस और भारत सहित कुछ देशों से हैं.

निकाले गए इन कर्मचारियों का कंपनी में आखिरी दिन 30 सितंबर होगा. इस बड़ी भारतीय कंपनी की ओर से उठाए गए कदम ने इस सेक्टर में मंदी की चिंताओं को बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वो कंपनी की क्लाइंट माइक्रोसॉफ्ट के न्यूज रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे थे.

बिजनेस टुडे के मुताबिक, वैश्विक मुद्रास्फीति के बीच बढ़ती चिंताओं के बीच एचसीएल की ओर से उठाए गए इस कदम से आईटी सेक्टर के लिए आगे मुश्किल हालात के संकेत मिल रहे हैं. मामले से जुड़े लोगों की मानें तो कर्मचारियों को पिछले महीने हुई एक टाउन हॉल मीटिंग में इस छंटनी के बारे में बताया गया था. हालांकि, इस बड़ी छंटनी के बारे में एचसीएल की ओर से अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.