अन्य

असामाजिक संगठनों के लोगों को मदरसों में दाखिल न होने दें, मुहम्मद आफ़ाक़

पुलिस का अविलम्ब सूचित करें

लखनऊ, हमारे देश में असामाजिक तत्वों ने असामाजिक संगठनों को गठित करके देश को संविधान पर, मुस्लिम दलित व पिछड़े समाज पर हमले का जो दुस्साहस कर रहे है, इससे शासन व्यवस्था, प्रभावित हो रही है। समाज भय और अषान्ति का माहौल तैयार हो रहा है।राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मुहम्मद आफ़ाक़ ने कहा कि मलिहाबाद, सिद्धार्थ नगर, लखनऊ के मदरसों में जिस प्रकार असामाजिक संगठनों के लोगों ने उत्पात मचाया, टीचरों और बच्चों को डराया धमकाया ऐसे सामाजिक संगठनों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कार्यवाही करनी चाहिए। मुहम्मद आफ़ाक़ ने मदरसों के संचालकों से भी अपील करते हुए कहा कि मीडिया का इस्तेमाल सच्चाई को छिपाने के लिए किया जा रहा है। इसलिए मदरसों में किसी को भी गैर कानूनी तरीके से धसने न दिया जाए तथा पुलिस को अविलम्ब सूचित करें अगर कोई यू-ट्यूबर्स या पत्रकार जबरदस्ती मदरसे घुसने का प्रसास करें।
मुहम्मद आफ़ाक़ ने कहा मदरसों को बदनाम करने और उन्हें वहां षिक्षा प्राप्त करने वाली मीडिया को सरकारी षराब व भांग के ठेके और कूड़ा चुनते, भीख मांगते, गरीब मजदूरों के बच्चें नहीं दिखाई देते क्योंकि सच्चाई छिपाने, झूठ और नफरत फैलाने के दम पर इनको चापलूसी की भीख मिलती है, जिससे ये अपना जीवन-यापन कर रहे है।