अन्य

बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में Orientation Programme का आयोजन

आगरा ,बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय सभागार में बी ए, बीएससी, बीकॉम व बी बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए Orientation Programme का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया, सवर्प्रथम संगीत विभाग द्वारा महा विद्यालय की प्रार्थना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ नसीम बेगम ने महाविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया,


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम सिंह ने महाविद्यालय की समस्त शिक्षकों का परिचय कराया व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं कठिन परिश्रम करें पुस्तकालय का लाभ उठाएं अनुशासित रहें, छात्राओं के सहयोग के लिए शिक्षिकायें हरसंभव उनका मार्गदर्शन करने को तैयार है, सुरक्षा की दृष्टि से छात्राएं बिना हेलमेट महाविद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकती हैं , आप दिल लगा कर पढ़े और महाविद्यालय को शिखर पर ले जाएं ,


महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों में डॉक्टर अमिता निगम आइक्यूएसी समन्वयक ने मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेल आइक्यूएसी प्रॉक्टर डॉ गुंजन चतुर्वेदी ने अनुशासन, महाविद्यालय पत्र का निबंध लेखन डॉक्टर लता चंदोला ने कैरियर काउंसलिंग सेल, डॉ गुंजन ने समय सारणी,डॉ अमिता शर्मा ने सांस्कृतिक गतिविधियों, डॉ राधा गुप्ता ने पुस्तकालय व छात्रावास, नेहा ने रोवर्स रेंजर , डॉ अनुपम सक्सेना ने एनसीसी खेलकूद व गर्ल्स हेल्थ, डॉ शैलजा ने एनएसएस , डॉ बिन्दु अवस्थी ने एको क्लब , डॉ नसरीन बेगम ने वाद विवाद प्रतियोगिता , डॉ ज्योति कुशवाह ने प्राथमिक चिकित्सा , डॉ पूनम शर्मा ने एनेपी , डॉ वंदना कौशिक ने हेल्थ डेस्क ,डॉ शशि प्रभा वाष्णेय ने एन्टी रैगिंग की जानकारी दी , डॉ कामना धवन ने छात्राओं को समय सारिणी से अवगत कराया , इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तायें मौजूद रही , सचांलन डॉ नसरीन बेगम ने किया,