अन्य

अगर अब अपने नहीं कराया बेब रजिस्ट्रेशन तो न हो परेशान जानिए कब तक कर सकते हैं बेब रजिस्ट्रेशन

वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर से अब 25 सितंबर हुई

आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने एडमिशन न ले पाए स्टूडेंट्स को राहत देते हुए बेब रजिस्ट्रेशन की तिथि आगे बढ़ाते हुए 25 सितंबर कर दी है। इस बारे में औऱ जानकारी देते हुए प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह ने बताया कि कई महाविद्यालयों के प्राचार्य और छात्रों की मांग पर माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के निर्देश वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 25 सितंबर तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है ।इसके अतिरिक्त एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय 12 सितंबर को संपन्न हुई कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया था कि आवासीय इकाई के सभी पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या को बढ़ाकर 60 कर दिया जाएगा ।

डीन अकादमिक प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि कार्य परिषद के निर्णय के अनुपालन में आवासीय इकाई में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या को 60 कर दिया गया है।आपने बताया कि शासन के अनुसार एक सैक्शन के लिए स्वीकृत सीटों की संख्या 60 होती है । आवासीय ईकाई में संचालित एमएससी के कई पाठ्यक्रमों में सीटें भर जाने के कारण यह कदम उठाया गया है ।