अन्य

महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान जयपुर के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

संवाद। नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । एक दिवसीय सेमिनार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरशाहअली , जयपुर रोड अजमेर में आयोजित किया गया है सेमिनार में कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित रहे संस्थान से Dt जागृति राठौड़, Dt. प्रिया बैरवा ,मैजिक बस ngo से नेकसले प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष के द्वारा सेमिनार में विद्यार्थियों को हैल्थ न्यूट्रीशन के बारे में जानकारी दी गई सेमिनार में बताया गया कि एक विद्यार्थी का आहार सुबह से रात तक केसा होना चाहिए
विधालय प्रधानाचार्य श्रीमती मुकेश कु तोमर द्वारा महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान को उनके द्वारा दिए जा रहे सामाजिक योगदान को प्रोत्साहित किया गया।
सेमीनार के अंत में प्रश्नोंउत्तरी रखी गई संस्था सचिव ने बताया भारत एक कृषि प्रधान देश है और पूरी दुनिया को भारत ने विभिन्न प्रकार के मसाले और स्वाद दिया है लेकिन आज अगर इस देश में लोग भुखमरी और कुपोषण से मर रहे है तो ये दुख का विषय है लेकिन इसका करना अनाज की कमी नही है बल्कि कमी सही जानकारी की है की कब क्या और कैसे भोजन खाया जाए और बनाया जाए ये जानकारी बच्चो को देने के उद्देश्य से सेमिनार रखा गया सेमिनार की खास बात ये रही कि संस्थान द्वारा फ्रेशर डायटेंशन को स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया इसके पीछे संस्थान का मानना है किसी भी प्रोग्राम या वर्क के लिए हम विषय के Expert जो अच्छा खासा विषय पर experience कमांड रखता है उन्हे प्राथमिकता देते है लेकिन फ्रेशर्स को कोई वर्क के लिए मंच नही देना चाहता क्योंकि उनके पास तर्जुबा नही होता और ये तर्जुबा देना कोई नही चाहता इसी अवधारणा को तोड़ते हुए मार्कंडेय संस्थान ने इन यूथ डायटेशन को सेमिनार में बेतौर गेस्ट स्पीकर आमंत्रित किया है और जो की सभी फ्रेशर है संस्थान संस्थापक नीतीश कु शर्मा ने बताया कि हमारे शास्त्रों में कहा गया की ” शरीर रक्षा खलु धर्म साधना ” अंत शरीर की रक्षा करना हमारा पहेला धर्म और साधना है गौरतलाब है की हैल्थ न्यूट्रीशन पर ये संस्थान का दूसरा सेमिनार है इसे पूर्व सावित्री राजकीय विद्यालय में आयोजित किया गया था आगे भी राजकीय विद्यालयो में संस्थान द्वारा हेल्थ न्यूट्रिशन पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे
संस्थान संस्थापक श्री नीतीश कुमार शर्मा , संस्थान सचिव किरन रावत , भूपेंद्र चौधरी,रोहित व्यास, अध्यक्ष डॉ मनोहर मालवीय, कोषाध्यक्ष सरिता मित्तल , महिमा दत्त शर्मा, विधालय स्ट्राफ हेम कु संत आदि मौजूद रहे