अन्य

रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया पल्स पोलियो अभियान का आग़ाज़

  • आगरा कॉलेज ग्राउंड से सुभाष पार्क तक निकाली गई जागरुकता रैली
  • प्रभारी सीडीओ पूजा गुप्ता ने रैली का किया उदघाटन

रंग बिताएंगे गुब्बारे उड़ाकर किया पल्स पोलियो अभियान का आग़ाज़

आगरा। आगरा कॉलेज ग्राउंड से शुक्रवार को आसमान रंग-बिरंग गुब्बारे उड़ाकर पोलियो की दवा पिलाने का संदेश दिया गया। इसके बाद सुभाष पार्क तक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का उदघाटन प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पूजा गुप्ता ने किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया किरैली निकालकर और गुब्बारे उड़ाकर हमने लोगों से अपील की है कि रविवार से शुरू होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान में अपने शून्य से पांच साल के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। उन्होंने बताया कि अभियान में 7.3 लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि कई देशों में पोलियो के मरीज फिर से मिले हैं, ऐसे में भारत में ऐसी स्थिति न हो इसलिए पल्स पोलियो अभियान को दोबार से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को 2680 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें 19 से 23 सितंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाएंगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 26 सितंबर सोमवार को दवा पिलाई जाएगी।

रैली में डॉ. मेघना शर्मा, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. सुमन श्रीवास्तव, डॉ. रुचि, डॉ. अरुणा द्विवेदी, यूनिसेफ से अरविंद कुमार शर्मा, राहुल कुलश्रेष्ठ, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. बीएस चंदेल, सीडीपीओ राय साहब यादव, बीएमसी शायना, अरुण रिंकी, डॉ. धर्मेश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।