अन्य

लैंगिक समानता की जागरूकता के लिए छत्राओं को दिखाई लघु फ़िल्म

संवाद:- दानिश उमरी

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के गृह विज्ञान संस्थान में मिशन शक्ति फेस 4 के अन्तर्गत सभी छात्राओं को लैंगिक समानता के विषय में जागरूक करने के लिए एक लघु एनिमेशन फिल्म दिखाई गई जिसके माध्यम से छात्राओं ने जेंडर और लिंग के बीच के अंतर, लिंग धारणाओं, एवं ट्रांसजेंडर के समाज में स्थान के बारे में जानकारी प्राप्त की कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निदेशिका प्रो. अचला गक्खड़ के मार्गदर्शन में डॉ. रश्मि शर्मा एवं डॉ. नेहा सक्सेना के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के साथ चर्चा हुई जिसमें छात्राओं को बताया गया कि समानता का अर्थ सब को एक समान अधिकार मिलने से है तथा इस बात पर भी जोर दिया गया कि लिंग समानता की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी तभी हम समाज में परिवर्तन ला सकते हैं।कार्यक्रम में प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. संघमित्रा गौतम, डॉ. ममता सारस्वत, डॉ दीप्ति सिंह, प्रिया यादव, नेहा चतुर्वेदी उपस्थित रहीं।