अन्य

बैकुंठी में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस

संवाद , रहबर मुईन
आगरा , बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस संजीवनी इको क्लब व विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वाधान द्वारा मनाया गया ,इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पूनम सिंह ने यह संदेश दिया कि अपने जीवन में ऐसे परिवर्तन लाएं जिससे ओजोन परत का संरक्षण हो सके,
कार्यक्रम का आरंभ संजीवनी इको क्लब प्रभारी डॉ बिंदु अवस्थी द्वारा ओज़ोन क्षरण के दुष्परिणाम की जानकारी से किया, डॉक्टर नीलम वर्मा के निर्देशन में डॉ अपूर्व शुक्ला ने सपना मिश्रा के सहयोग से पीपीटी द्वारा ओज़ोन पर मड़राते खतरे को दर्शाया, ओजोन परत संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई,
इस अवसर पर सभी संकायों की छात्राएं उपस्थित रही ,छात्रा पूनम ओज़ोन परत शीर्षक का कविता वाचन किया, प्राची एवं प्रिया चौधरी ने ओज़ोन परत का इतिहास बताया, आशी ने गीत प्रस्तुत किया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ कंचन गुप्ता द्वारा दिया गया, कार्यक्रम के संचालन में इको क्लब की सदस्य डॉक्टर अनुपम सक्सेना, डॉक्टर सविता प्रसाद ,डॉक्टर वन्दना कौशिक , डॉक्टर एकता , डॉक्टर ज्योति कुशवाह का सहयोग रहा, कार्यक्रम में डॉ पूनम शर्मा,डॉ राधा गुप्ता,डॉ पूनम गुप्ता ,डॉ रेखा सिंह ,मोनिका व लवी जायसवाल, डॉ शैलजा , डॉ विजयलक्ष्मी, श्रीमती शालिनी आदि उपस्थित रही,