संवाद , नूरुल इस्लाम
कासगंज: मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में कार्यक्रमों एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिलास्तर पर शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय कासगंज में भव्य कार्यक्रम एवं मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अध्यक्ष भाजपा बृजप्रांत रजनीकांत माहेश्वरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अध्यक्ष नगर पालिका कासगंज रजनी साहू , अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, राजवीर सिंह साहू, गौरीशंकर शर्मा, शशिलता चौहान, ज्ञान तिवारी, नीरज शर्मा, शरद गुप्ता, एसडीएम, तहसीलदार, डीआईओएस एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकों द्वारा सभागार में लगाई गई मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
अध्यक्ष बृजप्रांत रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मा0 प्रधानमंत्री जी के गौरवशाली जीवन और व्यक्तित्व एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों एवं उपलब्धियों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये प्रकाश डाला गया।
इसके अतिरिक्त नगर पालिका सोरों व गंजडुण्डवारा एवं नगर पंचायत बिलराम, मोहनपुर, अमांपुर, पटियाली, सिढ़पुरा, भरगैन एवं सहावर में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विधायक सदर देवेन्द्र ंिसंह राजपूत ने नगर पालिका सोरों के सभागार में आयोजित मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक जी ने प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चेयरमैन सोरों मुन्नी देवी, संजय दुबे, योगेश, बृजेश, आदित्य, संपूर्णानंद भारद्वाज, रामकरन,अखिलेश तिवारी, रितु मिश्रा, मनोज कुमार, काजल, वंदना, संजय कुमार, अमित त्रिवेदी, शरद माहेश्वरी, मनमोहन, नंदकिशोर तिवारी, अतुल, देवेन्द्र तिवारी, अरविंद दुबे, रविकांत गुप्ता, मुकेश कुमार, सतेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र प्रताप, गोपाल, प्रशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।