अन्य

गौमाता की रक्षा का हम सभी ले संकल्प =मधु पाटनी

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर।श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गौमाताओं के लिए प्रतिदिन सेवा की कड़ी में आज पंचशील नगर स्थित आइसोलेशन सेंटर पर गोवंश के लिए आठ सौ किलो पोष्टिक हराचारा एवम चापड की सेवा भिजवाई गई
समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि हम सभी को गऊ माता के प्राणों पर आए संकट को दूर करने के सभी प्रयास करने चाहिए एवम गोवंश की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि प्रतिदिन समिति सदस्याओ, समाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जीवदया के लिए सेवाकार्य संपन्न करवाने की कड़ी में आज श्रीमती गोवर्धनी बाई एवं श्रीमती दांखा बाई मातुश्री ओम प्रकाश शर्मा की पुण्यस्मृति में एवम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणीपुरा के प्रधानाचार्य राजकुमार जरवाल के सहयोग से हरा चारा एवम चापड की सेवा अंजू शर्मा के सहयोग से अर्पण कराया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि विगत छब्बीस दिनों से लंपी रोग से ग्रसित गौमाताओं के लिए चारा,दवाई,फिनायल ,जो का दलिया,चापड,कॉटन,बैंडेज
कुट्टी गुड आदि नियमित सेवा भिजवाई जा रही है