अन्य

हरियाणा में CTET को लेकर बड़ा फैसला, खट्टर सरकार ने HTET और STET के समान दी मान्यता वापस ली, बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को झटका

हरियाणा सरकार ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने सीटेट को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा और राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के समान दी गई मान्यता वापस ले ली है. अब सीटेट पास बाहरी राज्यों के युवा अब हरियाणा में शिक्षक नहीं बन पाएंगे. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह की और से यह आदेश जारी किए गए हैं.
पिछले साल 6 सितंबर को हरियाणा सरकार ने सीटेट को एचटेट और एसटेट के समान मान्यता दी थी. हालांकि स्थानीय युवा सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे थे. युवा कह रहे थे कि सीटेट के कारण अन्य राज्यों के उम्मीदवार भर्ती हो जाएंगे और एचटेट पास करने वाले हरियाणा के युवाओं का हक मारा जाएगा.