अन्य

देश में पहली बार यूपी विधानसभा का एक दिन होगा महिला सदस्यों के नाम

लखनऊ, देश में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का एक दिन महिला सदस्यों के नाम होगा. 19 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सीएम योगी ने इसकी घोषणा की. भाजपा और सहयोगी दलों के विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार के मानसून सत्र में हमने 22 सितंबर का दिन दोनों सदनों की महिला सदस्यों के लिए आरक्षित रखा है.
आपको बताते है कि देश की किसी विधानसभा में ऐसा पहली बार हो रहा है. उस दिन विधानसभा की 47 और विधान परिषद की 6 महिला सदस्य ही अपना विषय रखेंगी. सीएम योगी ने महिला सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के विषय में जरूर बोले. सीएम योगी ने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से अनुरोध करते हुए कहा कि इस दिन को विशेष बनाने के लिए महिला सदस्य को दोनों सदनों में पीठासीन अधिकारी बनाएं.