अन्य

आगरा के नए ज़िला अधिकारी ने चार्ज सम्भाल लम्पी बीमारी पर की मीटिंग

आगरा के नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट पहुंचकर चार्ज ग्रहण कर लिया। निवर्तमान DM प्रभु एन सिंह ने उन्हें चार्ज सौंपा। नवागत DM ने चार्ज लेने के बाद जनकपुरी और अग्निवीर भर्ती को व्यवस्थित तरीके से पूरी करने को सबसे पहली प्राथमिकता बताया। 

नवागत डीएम ने चार्ज के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में लम्पी बीमारी को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी ली। चिकित्सा अधिकारी ने इस सम्बन्ध में बताया कि जनपद में अब तक 85 केस लम्पी बीमारी के रजिस्टर किये गये हैं तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 75 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं, जिसमें प्रभारी अधिकारी डा0 सुरेश चन्द्र वर्मा का मोबाइल नं0-9411405562 व कन्ट्रोल रूम में श्री सुरेश कुमार मो0नं0-9412342452 की सुबह 06 बजे से 02 बजे तक, श्री बलवीर सिंह मो0नं0-8881838476 की दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री कोमल राम मो0नं0-9897156480 की रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी लगायी गयी है। लम्पी बीमारी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।