अन्य

दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था द्वारा गौ माता को लम्पी वायरस के सक्रमण से बचाव हेतु औषधि युक्त लड्डू वितरण

संवाद, मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जोशी ने बताया दीन दुःखी दिव्यांग सेवा संस्था, अजमेर द्वारा गौ-माता की रक्षा हेतु आयुर्वेदिक जड़ी बूटी युक्त लड्डू पशु चिकित्सक व संस्था की टीम के सानिध्य में बनाये गए और वितरण करने का कार्यक्रम 25 सितम्बर22 तक नियमित रूप से चालू रहेगा !औषधि युक्त लड्डू मे अशवगंधा, कालीजीरी,नीम गिलोय, तुलसी,चोपचिन्यदि चूर्ण, कपरदभस्म,कालीमिर्च,हल्दी,इन्द्राणी ,तहुतुम्बा,
आवला अजवाइन,गुड तिलि का तेल इत्यादी जडीबुटी मिलाई गई
सभी गौ-माता के भक्तों से संस्था का निवेदन है। जिस किसी को भी गौ- माताओं को लड्डू खिलाने के लिए बांटने के लिए लडुओ की आवश्यकता हो,वह संस्था से प्राप्त करें, साथ ही गो माता के सेवार्थीयो से सभी साथियों से भी निवेदन हे कोई भी तन- मन से आप संस्था का सहयोग कर सकते है ओर अपनी सेवा दे सकते है ।औषधि युक्त लड्डू अजमेर में विभिन्न आइसोलेशन, गौशाला ,कांजी हाउस, में भिजवाने हेतु। और शहर के विभिन्न वार्ड में जाकर गो माता को औषधि युक्त लडू । गो माता को खिलाने केलिए ले सकते है। कार्यक्रम मे संस्थापक भगवती देवी, हेमराज खारोलिया प्रदीप कच्छावा ,ललिता राजषी, शारदा खन्ना, क्षमा पुरोहित,मंजू शर्मा, नम्रता, संन्तोष तिवारी, कविता चौहान, गौरवजोशी , रौहित सौनी ,भुवनेश, राकेश चौहान, हनुमान शर्मा,मुकेश जोशी, ,प्रेम सिंह गौड, अमन, खुशी, इत्यादी संस्था का उद्देश्य गौमाताओ के “लंम्पी बीमारी से ग्रसित गौ -माताओं की रक्षा करना है।