अन्य

महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल करेंगे अलीगंज तहसील के 100 ऊंचे तिरंगे का प्रतिष्ठापन

संवाद:- अकरम खान

एटा। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी 24 सितंबर को प्रातः 11 बजे अलीगंज पधार रहे हैं। माँ शांति देवी मेमोरियल फॉउंडेशन के संस्थापक युवा समाजसेवी एवं उद्यमी डॉ. ब्रजेश यादव के बुलावे पर वह यहाँ पधार रहे हैं। विदित हो कि अलीगंज की राष्ट्रीय सांस्कृतिक पहचान के लिए माँ शांति देवी मेमोरियल फॉउंडेशन की ओर से अनूठी पहल की गयी है।


इसके द्वारा अलीगंज तहसील एवं जिला एटा को एक गौरवमयी राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। ज्ञातव्य हो कि अलीगंज तहसील प्रांगण में 100 फीट ऊँचे विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे लगाने के लिए राज्यपाल कोश्यारी जी अलीगंज आ रहे हैं। आजादी के अमृत वर्ष महोत्सव की गौरवमयी श्रृंखला में राष्ट्रीय ध्वज के प्रतिष्ठापन की यह महत्त्वपूर्ण पहल अलीगंज की आन-बान-शान के लिए
इसी मिट्टी के लाल प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति डॉ. ब्रजेश यादव के सौजन्य से किया जा रहा है।


अलीगंज और एटा तथा इस पूरे क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात है।
विगत दिनों श्री राकेश कुमार , तहसीलदार अलीगंज एवं डॉ ब्रजेश यादव के अनुज युवा समाजसेवी संजेश यादव ने तहसीलकर्मियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया था।