संवाद, मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर !अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना गर्ग ने कहा कि लंपी वायरस स्किन डिजीज से पीड़ित गौ वंश को निजात दिलाने के लिए सामाजिक संस्थाएं एवं भामाशाह अहम भूमिका निभाए!
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना गर्ग आज जिला कलेक्ट्री में जवाहर फाउंडेशन,स्वयंसेवी संस्थाओं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं भामाशाहओं से औपचारिक बातचीत कर रही थी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर के कक्ष में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गर्ग ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाह को पीड़ित गोवंश को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं सामाजिक संस्थाओं एवं भामाशाहओं से लंपी स्किन डिजीज से पीड़ित गौ वंश के लिए चारा,बाटा,कुट्टी एवं दलिया, दवाइयां आदि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि लंपी स्किन डिजीज में आयुर्वेदिक लड्डू के कारगर परिणाम सामने आए है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं भामाशाहओं से गोवंश में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक लड्डु बनवा कर जिला प्रशासन अजमेर के आइसोलेशन कैंप,गौशालाओं एवं सड़कों पर घूम रही गौ माताओं को अर्पित करने का भी आग्रह किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना गर्ग ने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार पहली रोटी गाय को देने से व्यक्ति पुण्य का भागी होता है। हमें सनातन धर्म की परंपरा की पालना करते हुए रोटी पर हल्दी डालकर रोजाना गौ माता को अर्पित करना चाहिए ! उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं स्वयंसेवी संस्थाओं भामाशाह पुलिस मित्र एवं सिविल डिफेंस द्वारा वर्तमान में की जा रही गौ सेवा ,गोवंश के आहार एवं दवाइयों की व्यवस्था करने पर प्रशंसा की।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना गर्ग जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल शिव कुमार बंसल महेश चौहान डॉ संजय पुरोहित डॉ रमा गर्ग द्वारा लंपी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 लंपी वारियर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।