कोलकाता , पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां के बीच फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के 21 विधायक भगवा पार्टी के संपर्क में हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मिथुन चक्रवर्ती ने इस तरह के दावे किए हो। इससे पहले भी वह विधायकों के संपर्क में होने की बात कह चुके हैं। कोलकाता पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मैंने पहले भी कहा था और फिर कह रहा हूं और अपनी बात पर कायम हूं। बस समय का इंतजार करिए।
भाजपा नेता चक्रवर्ती ने कहा TMC नेताओं को पार्टी में लेने पर पार्टी के अंदर आपत्ति है। कई नेताओं ने कहा है कि हम सड़े हुए आलू नहीं लेंगे।
मिथुन ने ममता बनर्जी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। हाल में ही ममता बनर्जी ने कहा था कि सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं करा रहे। ममता के इस बयान का मिथुन ने समर्थन में कहा कि हां, यह बात सही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं कर रहे। कोर्ट ने फैसला दिया है। उस पर हम क्या कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ममता से सवाल किया कि आपको बताना होगा कि बीजेपी बंगाल बिग्रेड के साथ आपने क्या गलत किया है। जुलाई में भी मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में भी महाराष्ट्र की तरह राजनीतिक परिवर्तन हो सकता है। तृणमूल के 38 विधायक भाजपा के संबंध संपर्क में है। उन्होंने कहा था कि 21 तो ऐसे हैं जो सीधे यानी कि मेरे संपर्क में है।