अन्य

औलिया बाबा का तीन दिवसीय 384 वॉ उर्स संपन्न मुल्क़ के अमन चैन की मांगी गई दुआ

संवाद:- दानिश उमरी

आगरा। हज़रत सय्यदना ओलिया बाबा रह0 का 384 वाँ उर्स 2 साल बाद बड़ी शान शोकत के साथ दरगाह के गद्दी नशीन हज़रत ख़लीफ़ा अब्दुल रशीद इसहक़ी संदली कादरी मुज़ददीदी की सरपरस्ती में व सज्जादानशीन , मियां मोहम्मद हुसैन रशीदी व दरगाह कमेटी , मुरीदेंन ,और अक़ीदत मन्दो की मौजूदगी में बुज़ुर्गों की समस्त रस्म-ओ-रिवाज़ के साथ दरग़ाह सय्यदना हज़रत ओलिया बाबा रह0 छीपी टोला हन्ना गली आगरा में साथ शुरू हुआ

सबसे पहले दरगाह गद्दी नशीन पीर-ए-तरीक़त हज़रत खलिफा अबदुल रशीद की रहनुमाई में ग़ुस्ल-ए-मज़ार शरीफ गुलाब जल से
करवाया गया , संदल-इत्र पेश करके ख़ुसूसी चादरपोशी करके उर्स में सभी जायरीनों के लिए अल्लाह ताला से हज़रत ओलिया बाबा रह० के वसीले से ख़ास दुआ की गई। उसके बाद लंगर तक़सीम किया गया । बाद नमाज़ ए ईशॉ नॉत खॉ जनाब सैफ अली साहब ने अल्लाह के रसूल मौहम्मद स• अ• ब• के नात शरीफ को नज़राना पेश किया।

इसके बाद जनाब हाजी फरीदुल क़ादरी ने नात शरीफ़ पढकर अपनी अकीदत का इज़हार किया । डॉ जमील सहाब ने हज़रत ओलिया बाबा की शान मनक़ावत पेश की । बाद में मुरादाबाद से आये हाफिजों कारी जनाब मुशाहिद रज़ा ने अल्लाह के रसूल स०आ०व० की शीरत बयान की । औऱ जनाब हाफिज सरफ़राज़ साहब ने अल्लाह के वालियों की शान बयान की सज्जादानशीं मियां मौहम्मद हुसैन रशीदी ने कहा कि अकीदत अदब के साथ अल्लाह के वलियों के उर्स में हाज़िर होता है अल्लाह का वली उर्स में हर आने वाले कि तमन्ना पुरी करतें है।

और अल्लाह की बारगाह में उनकी मग़फ़िरत की दुआ करतें हैं । अल्लाह के वालियों के उर्स में हाज़िर होने से आने वाले कि हर वाला रद हो जाती है । अल्लाह ताला के रसूल स०अ ०व० ने फरमाया के जो दुनिया मे जिससे मोहब्बत करेगा कल क़यामत में उसी के साथ होगा अब अपने आप को देखो तुम लोग किस्से मोहब्बत करतें हो अगर अल्लाह के वलियों से मोहब्बत करोगे तो कल क़यामत उन्ही के साथ होंगे ।

अगर किसी अल्लाह के न फरमानों से मोहब्बत करतें हो तो उनके साथ होंगे अब फैसला तुम्हारे हाथ नेको के साथ हो जाओ य बुरो के साथ हो जाओ । उर्स में पीर-ए-तरीक़त हज़रत खलिफा अबदुल रशीद क़ादरी ,नकशबन्दी ,सन्दलीइस्हाकी़ सज्जादानशीं मियां मौहम्मद हुसैन रशीदी , भुल्ले शाह, पीर ज़ादा मौहम्मद उबार हुसैन, पीर ज़ादा मौहम्मद हस्सान ,सूफी इकबाल , सूफी नन्ने , खादिम सुनील कुमार,मौहम्मद सुलतान ,मौहम्मद इस्माईल , मौहम्मद इकराम ,शान ईलाही , फरीद कादरी ,मौहम्मद सुहेल, फ़ैज़ान उस्मानी भुल्लन , इदरीस उस्मानी , शफी मोहम्मद ,रशीद , मोहम्मद असफाक, सहिद ,महेश ,असरफ ,यूसुफ, आरिफ ,बॉबी ,शक़ील, संजय गोयल, मुकेश कुमार जैन रोबिन जैनआदी उपस्थित रहे।