राजनीति

सरकार से नाराज़ अपने सांप्रदायिक वोटरों को खुश करने के लिए मदरसों को टार्गेट किया जा रहा है- शाहनवाज़ आलम

अल्पसंख्यक कांग्रेस का हम मदरसों के साथ अभियान का दूसरा चरण शुरू

मल्लपुरम, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा *हम मदरसों के साथ* अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न मदरसों में संपर्क कर उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया.

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार मदरसों के सर्वे के नाम पर मुसलमानों के शिक्षण केंद्रों को कमज़ोर करना चाहती है. उसकी कोशिश इसके माध्यम से अपने सांप्रदायिक वोट बैंक को खुश करना है जो महंगाई और बेरिज़गारी के कारण सरकार से नाराज़ चल रहा है.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी और योगी सरकारों की पूरी कोशिष है कि कोई भी पढ़-लिख न पाए ताकि संघ को मूर्ख कार्यकर्ताओं की खेप मिलती रहे. इसी रणनीति के तहत मदरसों समेत सभी प्राइमरी और उच्च शिक्षण संस्थानों को कमज़ोर किया जा रहा है. प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में तिमाही परीक्षा होने जा रही है लेकिन किताबें अभी तक नहीं वितरित की गयी हैं. वहीं मिड डे मील योजना में भी खाने की गुणवत्ता कम कर दी गयी है ताकि कमज़ोर वर्गों के बच्चे स्कूल आना छोड़ दें.

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में *हम मदरसों के साथ अभियान* के दूसरे चरण में कांग्रेसजन हर जिले के सभी छोटे, बडे मदरसों से संपर्क स्थापित करेंगे तथा सर्वे से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा करेंगे और मदरसा मोहतमिम को समर्थन पत्र देकर उनके साथ खड़े होने का आश्वसन देंगे.