अन्य

ख्वाजा मॉडल स्कूल में आयोजित हुई कार्यशाला

कोविड के बाद शिक्षा स्तर विकास पर हुआ मंथन

संवाद ,मो. नज़ीर क़ादरी

अजमेर । दरगाह कमेटी द्वारा संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल मे एम.बी.डी. ग्रुप से संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित हुई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं कक्षा नियमन व प्रबन्धन शीर्षक से आयोजित कार्यशाला में अजमेर के 18 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। नई दिल्ली से आमंत्रित मुख्य वक्ता महिमा निझावन ने जानकारी दी हमें युवाओं को नए आयामों एवं माध्यमों का उपयोग करते हुए शिक्षा प्राप्ति की ओर अग्रसर करना चाहिए। साथ ही नई आयामों के माध्यम से समस्याओं को ही समाधान बनाना चाहिए। कार्यशाला के समापन समारोह में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप सचिव राजीव कुमार शर्मा बतौर मुख्यअतिथि और तेज कुमार वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मिलित हुए। वर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षकों के कौशल विकास के लिए इन कार्यशालाओं को महत्तवपूर्ण बताया। प्राचार्य राजीव अरोड़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।