संवाद , नूरुल इस्लाम
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड सोरों के ग्राम अल्लीपुर बरबारा में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का मौकेे पर पहुंच कर निरीक्षण किया। यह पुल बदायूं जनपद के सहसवान को जोड़ेगा। पुल का अधिकांश कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। पुल तक पहुंचने के लिये एप्रोच रोड तथा कुछ डाबरीकरण कार्य शेष है।
जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी सेतु निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि इस गंगा नदी के पुल का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराकर इसे चालू करायें। पुल का कार्य सेतु निगम तथा एप्रोच रोड का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्षेत्र की जनता के आवागमन की सुविधा के लिये कार्य को पूर्ण करने में अब ज्यादा देरी न की जाये। पुल के बन जाने से यह क्षेत्र सीधा बदायूं जनपद से जुड़ जायेगा। यदि कोई समस्या है तो अवगत करायें तुरंत निराकरण कराया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम कासगंज पंकज कुमार, तहसीलदार, सहायक अभियंता सेतु निगम, सहायक एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।