अन्य

जनता को इंसाफ दिलाने के लिए डर कर नहीं डट कर मुकाबला करें

संवाद। मजहर आलम

आम आदमी पार्टी की सरकार बदले की भावना से कर रही है काम

सुखबीर सिंह बादल से मिले हाजी आबिद हसन सलमानी

जालंधर,: शिरोमणि अकाली दल अल्पसंख्यक विंग के सीनियर उप प्रधान हाजी आबिद हसन सलमानी ने शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान, पूर्व उपमुख्यमंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल के साथ विशेष मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि मुश्किल वक्त में भी शिरोमणि अकाली दल के साथ पार्टी का हर मुस्लिम कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़ा है।
हाजी आबिद हसन सलमानी ने सरदार सुखबीर सिंह बादल को मुस्लिम मुद्दों और समस्याओं से अवगत कराया।
वहीं सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि धैर्य रखें, सरकारें आती-जाती रहती हैं। जनता की हक के लिए पार्टी का हर वर्कर डरकर नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करें और इंसाफ लें।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है लोगों को मुद्दों से भटका कर बदले की भावना से काम कर रही है।
पंजाब का इतिहास गवाह है कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुसलमानों के लिए अलग से मुस्लिम भलाई बोर्ड बनाकर उन्हें उनका बनता हक दिया है। जब भी मुस्लिम भाईचारे के लोग अपनी मांगों को लेकर आए उसे पहल के आधार पर हल किया है। पंजाब भर की मस्जिदों, मदरसों, कब्रिस्तान और अन्य मुद्दों के लिए फंड्स दिया। लेकिन पिछली कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी की सरकार मुस्लिम भाईचारे की एक भी नहीं सुन रही है। पंजाब का मुसलमान आज भी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने हाजी आबिद हसन सलमानी को आश्वासन दिलाया कि वाह पार्टी के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे कुछ दिनों की बात है सारी पार्टियों के चेहरे खुलकर सामने आ जाएंगे। और जनता तय करेगी कि कौन सी सरकार अच्छी थी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू, अमरजीत सिंह खांबड़ा, ब्रिगेडियर मिन्हास व अन्य उपस्थित थे।