अन्य

सामाजिक भागीदारी में लायंस क्लब अग्रणी – नाहर

 

टी बी रोगियों को पोषण वितरण किया

संवाद , मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा टी बी मुक्त प्रदेश के तहत राजस्थान निक्षय संबल योजना के तहत वैशालीनगर स्थित राजकीय डिस्पेंसरी में जिला क्षय निवारण केंद्र द्वारा चयनित रोगियों को पोषण किट देकर भागीदारी निभाई । इस अवसर पर मुख्यातिथि उदयपुर से पधारे पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर ने कहा कि सामाजिक भागीदारी में लायंस क्लब हमेशा अग्रणी रहता है । पोलियो, क्षय रोग, कोरोना, कुष्ठ रोग, केंसर आदि राष्ट्रीय एवम राज्य के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सेवाएं प्रदान की है । हमे गर्व है कि आवश्यकता अनुरूप निस्वार्थ सेवाएं देते है । स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि टी बी रोगियों व उनके परिवारो को पोषण , रोजगारोन्मुखी व शैक्षणिक सहायता उपलब्ध कराना हमारी नैतिक जिमेदारी है ताकि वे भी समाज की मुख्य धारा में रहे । इसी क्रम में क्लब सदस्यों द्वारा जरूरतमंद टी बी रोगियों को पोषण उपलब्ध कराया गया । क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, लायन विनय गुप्ता, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन सुनील शर्मा, लायन मोहन गुप्ता, लायन हनुमान गर्ग, लायन सुरेंद्र जैन का सहयोग रहा । इस अवसर पर लायन अरविंद रस्तोगी, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन रमेश तापड़िया, लायन हरीश गर्ग, लायन नरपतराज भंडारी, डॉ अखिलेश वर्मा, दिनेश कुमार, हरीश चेनानी सहित क्षेत्रवासी , चिकित्सा स्टाफ सहित अन्य मौजूद थे । चिकित्सा प्रभारी डॉ कुशन गुरुबच्चानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।