अन्य

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 28.09.2022 को थाना सहावर पुलिस व एसओजी टीम एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही से चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 02 शातिर अभियुक्तगण 1. बबलू पुत्र रामपाल निवासी मौ0 भीकन कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 2. अकरम पुत्र मुस्ताक निवासी मौ0 ददवारा कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गंजडुण्डवारा रोड पर अनिल भट्टे के पास से समय करीब 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की 01 स्पलेण्डर मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी ।
अभि0गणों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम लोग आस-पास के कस्बों व सीमावर्ती जनपदों से मो0सा0 की चोरी करके बेच देते हैं । चोरी की अन्य मो0सा0 को हमने ग्राम जौहरी के पास बन्द पडे भट्टे के अन्दर छिपा रखी हैं जिनकी रखवाली मेरे साथी कर रहे हैं । अभि0गण द्वारा बताये गये स्थान पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो 02 अन्य अभि0गण 1. राहुल पुत्र बाबूराम निवासी मौ0 भीकन कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 2. दिलीप पुत्र लक्ष्मी निवासी धर्मपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को समय करीब 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी की 22 मो0सा0 बरामद की गयी तथा 03 अभि0गण अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे ।
अभि0गण की गिरफ्तारी व उनसे हुयी बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर दिनांक 29.09.2022 को मु0अ0सं0 288/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम बबलू उपरोक्त, मु0अ0सं0 289/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम अकरम उपरोक्त, मु0अ0सं0 290/22 धारा 419,420,467,468,471,411,414 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी बनाम बबलू उपरोक्त आदि 07 नफर पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

  1. बबलू पुत्र रामपाल निवासी मौ0 भीकन कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
  2. अकरम पुत्र मुस्ताक निवासी मौ0 ददवारा कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
  3. राहुल पुत्र बाबूराम निवासी मौ0 भीकन कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
  4. दिलीप पुत्र लक्ष्मी निवासी धर्मपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज ।
  1. नन्दे पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी शेरपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
  2. भुल्लन पुत्र देवेन्द्र वीर निवासी उपरोक्त ।
  3. दुष्यन्त उर्फ सोनू पुत्र चन्द्रवीर निवासी उपरोक्त ।

फरार अभियुक्तगण का विवरण –

बरामदगी का विवरण-

  1. 02 अवैध तमंचा 315 बोर ।
  2. 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
  3. चोरी की 23 मो0सा0 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
• निरीक्षक श्री अनूप कुमार भारतीय प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज
• निरीक्षक श्री मुकेश कुमार प्रभारी सर्विलांस जनपद कासगंज
• उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह थाना प्रभारी सहावर जनपद कासगंज
• व0उ0नि0 श्री जयवीर सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज
• उ0नि0 श्री विनय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम
• है0का0 245 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• है0का0 433 आशुतोष त्रिपाठी एटीटीएफ टीम जनपद कासगंज ।
• है0का0 301 शीलेश कुमार एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
• हैका0 508 सर्वेश कुमार एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
• है0का0 अवधेश कुमार एसओजी टीम जनपद कासगंज ।
• का0 505 गिर्राज सिंह सर्विलांस टीम जनपद कासगंज ।
• का0 161 प्रवेन्द्र सिंह एटीटीएफ टीम जनपद कासगंज ।
• का0 600 बृजमोहन एटीटीएफ टीम जनपद कासगंज ।
• का0 18 बाबू सिंह एटीटीएफ टीम जनपद कासगंज ।
• का0 16 कुंवरपाल सिंह एटीटीएफ टीम जनपद कासगंज ।
• का0 920 धीरेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• का0 91 पुष्पेन्द्र सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• का0 440 सोवरन सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।
• का0 77 पवन प्रताप सिंह सिंह थाना सहावर जनपद कासगंज ।