नई दिल्ली।श्री रामलीला कमेटी आजाद मार्केट सदर बाजार द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में कार्यक्रम के संचालको एवं कलाकारों की चौतरफा प्रशंशा हो रही है दिल्ली के व्यस्त होलसेल बाजार आज़ाद मार्केट में होने वाली ये रामलीला करीब 50 वर्षों से होती चली आ रही है आपको बता दें इस रामलीला के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री रामलाल असडी, हरि किशन गर्ग, तथा वर्तमान में हरीश असडी एवं राधेश्याम गुप्ता इसके संरक्षक है वहीं रामलीला के प्रधान की जिम्मेदारी पूर्व निगम पार्षद प्रवीण जैन बखूबी निभा रहे हैं, ज्ञात हो कि प्रवीण जैन सदर बाजार से निगम पार्षद भी रह चुके हैं और उस क्षेत्र में उन्होंने सदैव आपसी भाई चारा कायम करने का कार्य किया है जिसकी झलक रामलीला मंच पर भी दिखाई दे रही है और मुस्लिम समाज के भी कई लोग रामलीला देखने आ रहे हैं इसी क्रम में आज मुस्लिम समाज के अनेकों लोगों ने रामलीला देखी वहीँ इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता एवं प्रसिद्ध पत्रकार इमतियाज अहमद भी रामलीला में उपस्थित हुवे और अवलोकन किया इस अवसर पर कमेटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अन्य जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के प्रधान प्रवीन जैन ने बताया के प्रत्येक समुदाय के लोग हमारी रामलीला देखने आते हैं, और कलाकारों द्वारा किये जा रहे रामलीला मंचन की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है इस दौरान उन्होंने बताया कि रामलीला मंच में आने वाले सभी मेहमानों का सम्मान भी उनकी कमेटी द्वारा किया जा रहा है।
आपसी भाईचारे की मिसाल भी कायम कर रही है आज़ाद मार्केट की श्री रामलीला कमेटी।
September 30, 20220

Related Articles
February 21, 20230
सेंट जॉन्स कॉलेज में हुआ संस्कृत भाषा के महत्व पर कार्यक्रम
आगरा। सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत भाषा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन कालेज परिसर में किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स कॉलेज
Read More
April 7, 20220
सभी त्वचा और बालों की समस्याओं के लिए एक योग्य त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें : डॉ रश्मि सरकार
नई दिल्ली , इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजी वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी (IADVL) ने विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए 6 अप्रैल 2022 को प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में विश्व त्वचा स्वास्थ्य दिवस मनाया
डॉ रश्मि सरकार
Read More
May 14, 20230
बेटियों ने गीत गाकर किया क्रांतिकारियों को याद
क्रांति तीर्थ श्रंखला के अंतर्गत गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बल्केश्वर में आयोजित की गई गायन प्रतियोगिता
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्
Read More