अन्य

आपसी भाईचारे की मिसाल भी कायम कर रही है आज़ाद मार्केट की श्री रामलीला कमेटी।

नई दिल्ली।श्री रामलीला कमेटी आजाद मार्केट सदर बाजार द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में कार्यक्रम के संचालको एवं कलाकारों की चौतरफा प्रशंशा हो रही है दिल्ली के व्यस्त होलसेल बाजार आज़ाद मार्केट में होने वाली ये रामलीला करीब 50 वर्षों से होती चली आ रही है आपको बता दें इस  रामलीला के  संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री रामलाल असडी, हरि किशन गर्ग, तथा वर्तमान में हरीश असडी एवं राधेश्याम गुप्ता इसके संरक्षक है वहीं रामलीला के प्रधान की जिम्मेदारी पूर्व निगम पार्षद प्रवीण जैन बखूबी निभा रहे हैं, ज्ञात हो कि प्रवीण जैन सदर बाजार से निगम पार्षद भी रह चुके हैं और उस क्षेत्र में उन्होंने सदैव आपसी भाई चारा कायम करने का कार्य किया है जिसकी झलक रामलीला मंच पर भी दिखाई दे रही है और मुस्लिम समाज के भी कई लोग रामलीला देखने आ रहे हैं इसी क्रम में आज मुस्लिम समाज के अनेकों लोगों ने रामलीला देखी वहीँ इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता एवं प्रसिद्ध पत्रकार इमतियाज अहमद भी रामलीला में उपस्थित हुवे और अवलोकन किया इस अवसर पर कमेटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अन्य जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के प्रधान प्रवीन जैन ने बताया के प्रत्येक समुदाय के लोग हमारी रामलीला देखने आते हैं, और कलाकारों द्वारा किये जा रहे रामलीला मंचन की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है इस दौरान उन्होंने बताया कि रामलीला मंच में आने वाले सभी मेहमानों का सम्मान भी उनकी कमेटी द्वारा किया जा रहा है।