नई दिल्ली।श्री रामलीला कमेटी आजाद मार्केट सदर बाजार द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में कार्यक्रम के संचालको एवं कलाकारों की चौतरफा प्रशंशा हो रही है दिल्ली के व्यस्त होलसेल बाजार आज़ाद मार्केट में होने वाली ये रामलीला करीब 50 वर्षों से होती चली आ रही है आपको बता दें इस रामलीला के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री रामलाल असडी, हरि किशन गर्ग, तथा वर्तमान में हरीश असडी एवं राधेश्याम गुप्ता इसके संरक्षक है वहीं रामलीला के प्रधान की जिम्मेदारी पूर्व निगम पार्षद प्रवीण जैन बखूबी निभा रहे हैं, ज्ञात हो कि प्रवीण जैन सदर बाजार से निगम पार्षद भी रह चुके हैं और उस क्षेत्र में उन्होंने सदैव आपसी भाई चारा कायम करने का कार्य किया है जिसकी झलक रामलीला मंच पर भी दिखाई दे रही है और मुस्लिम समाज के भी कई लोग रामलीला देखने आ रहे हैं इसी क्रम में आज मुस्लिम समाज के अनेकों लोगों ने रामलीला देखी वहीँ इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता एवं प्रसिद्ध पत्रकार इमतियाज अहमद भी रामलीला में उपस्थित हुवे और अवलोकन किया इस अवसर पर कमेटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अन्य जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के प्रधान प्रवीन जैन ने बताया के प्रत्येक समुदाय के लोग हमारी रामलीला देखने आते हैं, और कलाकारों द्वारा किये जा रहे रामलीला मंचन की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है इस दौरान उन्होंने बताया कि रामलीला मंच में आने वाले सभी मेहमानों का सम्मान भी उनकी कमेटी द्वारा किया जा रहा है।
आपसी भाईचारे की मिसाल भी कायम कर रही है आज़ाद मार्केट की श्री रामलीला कमेटी।
September 30, 20220
Related Articles
July 28, 20220
राष्ट्रपति और राष्ट्रपत्नि दोनों हैं गलत !
ये विवाद बहुत पुराना है। शायद संविधान निर्माताओं ने उस वक्त शायद यह कल्पना ही नहीं की होगी कि कोई महिला भी कभी इस पद पर आसीन होगी।प्रतिभा पाटिल जब पहली महिला राष्ट्रपति बनी तब भी इसी तरह की बातें
Read More
April 15, 20220
रुनकता में आरोपी युवक के घर में आग लगाने की कड़े शब्दों में निंदा
आगरा। ऑल इंडिया जमीअतुल ने कहा रुनकता में आरोपी युवक के घर में आग लगाने की कड़े शब्दों में निंदा हैं। महानगर अध्यक्ष अदनान कुरैशी ने कहा कुछ तथाकथित संगठन शहर में दंगा कराना चाहते हैं प्रशासन को इन
Read More
September 3, 20220
हज यात्रा 2022 पर गए 35 भारतीयों की मृत्यु,दो बच्चों की पैदाइश
नई दिल्ली,।कोरोना की महामारी के दो साल बाद 2022 में हुई हज यात्रा में भारत से गए यात्रियों में 35 की वहां पर मृत्यु हो गई जबकि इस दौरान दो बच्चों ने वहां पैदाइश हुई है।
कोरोना महामारी के बाद 2022
Read More