अन्य

लायंस क्लब अजमेर की चार्टर नाईट सम्पन्न

62 सदस्यों का सम्मान

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर की चार्टर नाईट का आयोजन मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अजमेर के सबसे पुराने क्लब लायंस क्लब अजमेर को 56 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर क्लब के 62 वरिष्ठ सदस्यों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर, उदयपुर ने कहा कि लायंस सेवा का पर्याय है । विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से सेवा के कार्य कर जम गौरान्वित होते है । साथ ही इसके मुख्य ध्येय पीड़ित मानव की सेवा को साकार करते है । क्लब सचिव लायन नरेंद्र कुमार माथुर ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन नीता भटनागर ने की । क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन रमेश तापड़िया ने कार्यक्रम का संचालन किया । सेवा कार्यो के तहत बधिर विद्यालय में अध्ययनरत 150 बच्चो को ड्रेस प्रदान की गई । सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया एवम एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई । राजकीय विद्यालय घुघरा में कॉपियां प्रदान की गई । इस अवसर पर लायन ममता अरोरा द्वारा संपादित क्लब डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया । एक नए सदस्य को क्लब में जोड़ा गया । सम्भागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी के अरोरा भी मंचासीन थे । आभार सम्भागीय पीआरओ लायन प्रमोद शर्मा ने व्यक्त किया । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे, लायन आर के अजमेरा, पूर्व केबिनेट सेकेट्री लायन अरविंद रस्तोगी, लायन हेमंत शारदा, लायन निरंजन बंसल, लायन वी के पाठक, लायन अंशु बंसल, लायन रवि तोषनीवाल, लायन आभा गांधी, लायन नयना सिंह, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन ओ एस माथुर, लायन हंसराज अग्रवाल, लायन अजय गोयल, लायन अमित प्रभा, लायन पी सी टांक, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन अशोक शर्मा, लायन अजीत बोगावत, लायन पुरषोत्तम असवानी, लायन संजय शर्मा , लायन हरीश गर्ग, सहित अन्य क्लब से पधारे पदाधिकारी, केबिनेट मेंबर एवम क्लब सदस्य उपस्थित थे ।