छपरौली लूट का खुलासा एक अपराधी गिरफ्तार
लखनऊ ,हाल में छपरौली में प्रकाश चंद जैन से हुई लूट के प्रकरण को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जैन एकता मंच का दस सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल छपरौली पहुंचा था व जैन एकता मंच ने लूट के खुलासे को पुरजोर आवाज उठाई थी* व प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिवार के हाल-चाल जानते हुए परिवार का हौसला बढ़ाने का कार्य किया था साथ ही *प्रतिनिधि मंडल के द्वारा इस घटना को तुरंत खोलने की प्रशासन से मांग रखी गयी थी जिस पर मौके पर मौजूद थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हम बदमाशो के नजदीक हैं व शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा* जिस पर खरा उतरते हुए छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया *पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की योजना बनाने वाले मुख्य आरोपित बदमाश अतुल जैन पुत्र आदेश जैन निवासी गुराना रोड बड़ौत हैं व अतुल जैन ने अपने साथियो सावन व अर्जुन निवासी शबगा और हनी निवासी छपरौली के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम था* आरोपित बदमाश अतुल जैन पर बागपत व शामली जनपद में कई संगीन धाराओं में है 7 मुकदमे भी दर्ज हैं , आरोपित अतुल जैन के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस व एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल हुई है बरामद साथ ही *अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में बागपत पुलिस जुटी हुई है व शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा* ,
इस लूट का खुलासा करने पर जैन एकता मंच बागपत पुलिस कप्तान व मुख्यतः छपरौली कोतवाल देवेश सिंह व उनकी टीम को बधाई देता है व शीघ्र ही इनको मंच सम्मानित करने का काम भी करेगा पूरा *जैन एकता मंच का परिवार समाज के एकजुट प्रयास की सफलता पर बहुत ऊर्जान्वित महसूस कर रहा है व आगे भी इसी प्रकार समर्पण की भावना से समाज के लिए कार्य करता रहेगा,
जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन, युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जैन, राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद जैन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मास्टर जिनेश्वर दयाल जैन , मंत्री नितिन जैन, राकेश जैन,राजेश जैन छपरौली,जिला बागपत के अध्यक्ष अंकुश जैन,जिला बागपत के युवा अध्यक्ष प्रियंक जैन बावली,संजीव गोयल,राजीव जैन प्रबंधक और व्यापार मंडल के छपरौली के अध्यक्ष प्रमोद जैन* आदि भी पुलिस के कार्य प्रशंसा करते हैं