अन्य

निरंकारी भक्तों ने चमकाया आगरा कैंट रेलवे स्टेशन

आगरा , संत निरंकारी मिशन द्वारा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक विशाल सफाई अभियान चलाया गया, इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के विभिन्न स्थानों जैसे प्लेटफार्म, पार्किंग स्थल, टिकट विंडो, शौचालय, डीआरएम कार्यालय व स्टेशन के बाहर का स्थान इत्यादि जगहों पर साफ सफाई की गई, निरंकारी मिशन के अनुयाई सुबह 5:00 बजे से स्टेशन पर जुटना शुरू हो गए थे आगरा के विभिन्न क्षेत्रों से आए निरंकारी भक्तों व निरंकारी सेवादल के सदस्यों ने भरपूर जोश वा सेवा भाव के साथ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश का पालन किया , समाज को सद्भावना स्वच्छता व अनुशासन का संदेश दिया निरंकारी भक्तों ने समाज को दिखा दिया कि सद्गुरु काहे की सर्वोच्च होता है वह कोई भी सेवा छोटी या बड़ी नहीं होती,


आगरा की दौरान इंचार्ज माता कांता जी के नेतृत्व में चलाए गए इस सफाई अभियान के अंतर्गत निरंकारी भक्तों ने हाथों में झाड़ू पहुंचा हावड़ा इत्यादि लेकर रेलवे परिषद भरपूर जोश व श्रद्धा भावना के साथ सफाई की सफाई के दौरान स्टेशन परिसर तू ही निरंकार और धन निरंकार जी की जय हो से निरंकारी भक्तों का जज्बा देखने लायक था,


जोनल इंचार्ज माता कांता जी ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा हर साल पूरे भारतवर्ष में रैली स्टेशनों अस्पतालों को सड़कों इत्यादि स्थानों की सफाई की जाती है , उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमें अपने शरीर को अंदर और बाहर दोनों से ही साफ रखने की जरूरत है मन का विदिशा गुरु के ज्ञान और भक्ति से साफ होता है बाहर का प्रदूषण साफ करने से हमें उतनी ही जरूरत है खुली आंखों से परमात्मा के दर्शन कराए जाते हैं और जब परमात्मा के दर्शन हो जाते हैं तब हमारी सोच भी अपने आप बदल जाती है और यह समझ में आ जाता है कि कोई गलत काम नहीं करना है फिर इंसान सब का भला सोचने लगता है आज के समय में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हमें अंदर और बाहर दोनों की भक्ति सिखा रही हैं हम इस देश के नागरिक हैं इसलिए हमें देश की सफाई का भी ध्यान रखना है हमारे सद्गुरु की सिखलाई है कि देश भक्ति के कार्यों को भी हमें वह श्रद्धा भाव के साथ करना है कार्यक्रम के अंत में स्टेशन मास्टर स्टेशन मोहम्मद अरशद स्टेशन आनंद श्रीवास्तव ने निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया