संवाद , मज़हर आलम
खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की। राजविंदर कौर
खेल से न सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है। बल्कि एक टीम भावना भी विकसित होती है।: अमृतपाल सिंह
मुस्लिम युवा क्रिकेट क्लब खांबड़ा की ओर से किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
जालंधर : मुस्लिम युवा क्रिकेट क्लब पंजाब द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी, महिला विंग पंजाब की प्रधान राजविंदर कौर, एग्रो एक्सपोर्ट पंजाब के चेयरमैन मंगल सिंह, जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष अमृत पाल सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर सलमानी, पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य मोहम्मद कलीम आजाद, थाना नंबर 7 के एस.एच.ओ राकेश कुमार, अकाली नेता आबिद हसन सलमानी, अयाज मैक्स सलमानी, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शाहरुख खान पहुंचे और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन आबिद हसन सलमानी ने फीता काटकर किया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ओलंपियन सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि हर युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
प्रधान आम आदमी पार्टी की महिला विंन प्रधान राजविंदर कौर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी है। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की।
जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने कहा कि मैच खेलने से ना सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है। बल्कि एक टीम भावना भी विकसित होती है। इस तरह के मैच का आयोजन होते रहना चाहिए।
खेल के आयोजक मुस्लिम युवा क्रिकेट क्लब के प्रधान मज़हर आलम ,और मकसूद खान ने बताया कि मैच के.वाई सी.सी कटहरा ओर पीरगंज सुपौल ग्रुप के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर कप्तान सिराज etv की जीवनी बेटिंग करने का फैसला लिया जिसने निर्धारित 16 ओवर में 195 रन बनाएं।
जवाबी पारी खेलने उतरी पीरगंज सुपौल की टीम और 13 ओवर में 9 विकेट गवांकर 110 रन बना पाई।
बेहतर खेल का प्रदर्शन करने पर मोहम्मद दिलशाद को जिन्होंने 36 रन और 4 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मौके पर अंपायरिंग की भूमिका शरीफ खान और मोहम्मद नसीम ने निभाई।
इस अवसर पर लकी सिंह, फुरकान सलमानी, कय्यूम ठेकेदार, अब्दुल मन्नान खान, फरीद खान, हमीद खान, वारिस मलिक, अलाउद्दीन चंद, गढ़ा मस्जिद के प्रधान मुहम्मद मुख्तार आलम, रजाए मुस्तफा, अलाउद्दीन ठेकेदार, मुहम्मद सलीम आदि उपस्थित थे।