अन्य

35 वा गुरमत समागम का समापन

संवाद,दानिश उमरी


आगरा गुरूद्वारा गुरु का ताल स्थित भाई नंद लाल समागम हाल पर 35 वा गुरमत समागम जो कि दिनाक 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था का धार्मिक वातावरण में समापन हुआ जिसमें मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी की नांदेड़ गुरुद्वारा व पंजाब से आए सभी साधू संतो ने दस्तार बंदी भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा की गई
कार्यक्रम की शुरुआत गुरमत संगीत विधिआला के बच्चों ने की हजूरी रागी भाई जगतार सिंह भाई हरजीत सिंह ने गुरुवाणी का गायन किया

तदुपरांत भाई हरजोत सिंह जी ज़ख़्मी ने
*मेरे राम हर जन कै हो बल जाइ*
का गायन करते हुए कहा कि है प्रभु जो आपकी नाम की बन्दगी करते है मैं उनके ऊपर बलिहारी जाऊँ,आज के दीवान में सिख पंथ की महान श्क्शीयत सिंह साहब गियानी गुरबचन सिंह जी साबका जत्थेदार श्री अकाल तख़्त व गियानी रणजीत सिंह गुरुद्वार बंगला साहिब ने हज़री भारी
उसके पश्चात ढाढी जत्था मिल्खा सिंह ने पुरातन इतिहास का गायन किया


भाई त्रिलोक सिंह यूके,भाई इंद्रजीत सिंह फककर, भाई मनमोहन सिंह निमाना ने कथा कीर्तन से संगत को निहाल किया
इस अवसर पर मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी को मस्तुआना सम्प्रदाय,राजस्थान गुरमत प्रचार कमेटी एवं लगर साहिब हजूर साहिब की तरफ से दस्तार सजा कर सम्मानित भी किया गया

इस अवसर पर महापुरुष संत बाबा नरिंदर सिंह हजूर साहिब, संत बाबा जंग सिंह,संत जसपाल सिंह,संत राजेंद्र सिंह लंगर साहिब, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी, मुनेंदर जादोन,रामप्रकाश ऐ.सी.ऐम. प्रथम, चो.उदयभान सिंह पूर्व मंत्री ,हिमांशु गौतम ऐ. दी.एम. प्रोटकाल,बाबा ठाकुर सिंह धौलपुर, आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही