संवाद , अज़हर उमरी
आगरा ,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने अवगत कराया है कि जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल), आगरा के एक पद हेतु प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र दिये गये प्रारूप पर वांछित विवरणों सहित दिनांक 15.10.2022 तक की सांय 04 बजे किसी भी कार्यशील दिवस में राजस्व सहायक कलक्ट्रेट, आगरा को दो प्रतियों में उपलब्ध करा सकते है। रिटेनर फीस का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित की गयी दरों के अनुरूप ही किया जायेगा। अधूरे तथ्यों तथा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा और वे स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।
प्रार्थना पत्र का प्रारूप निम्नवत् हैः
1 अभ्यर्थी का नाम…………..
2 पिता का नाम-……………..
3 पता…………………
4 पद हेतु आवेदन…………….
5 शैक्षिक योग्यता ( प्रमाण पत्र सहित ) -…………..
6 आयु (जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित)………
7 विविध वर्ग संस्था/बार में किये गये विधि व्यवसाय की अवधि……………….(अनुभव)
8 हिन्दी प्राप्त योग्यताओं के सम्बन्ध में विवरण…………
9 वकालात का प्रकार (राजस्व सिविल एवं फौजदारी)…………….
10 पिछले तीन वर्षों में विधि व्यवसाय की आय पर अभ्यर्थी द्वारा अदा किये आयकर
की रिटर्न की प्रति……………..
11 गत दो वर्षों की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों का न्यायावार ब्यौरा
(सम्बन्धित न्यायालय द्वारा सत्यापित)……………..
(वादों की संख्या व सफलता का प्रतिशत)…………………..
12 क्या आवेदक कोई दूसरा (सरकारी अधिवक्ता, विधि कालेज में पूर्ण कालिक प्रवक्ता,
ओथ कमिश्नर, नोटरी, विवाह अधिकारी, एमीकसक्यूरी आदि) धारणकरता है? यदि
हों तो उक्तपद पर नियुक्त होने पर उस पद से त्याग पत्र दे देगा।……………
13 जाति (प्रमाण पत्र सहित)………………
14 क्या आवेदक राजनैतिक दल से सम्बन्धित हो, तो उसका पूर्ण विवरण……….
15 अन्य विवरण यदि कोई हो………………..
अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
(नाम व पता सहित)