अन्य

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से आयोजित बारावफात जलसे का महासंघ करेगा स्वागत

संवाद,मो नज़ीर कादरी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के विभिन्न संगठन करेंगे अभिनन्दन

अजमेर ,श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संसथापक व महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि आगामी बारावफात के अवसर पर आगामी रविवार 09 अक्टूबर को सूफी इन्टरनेशनल के तत्वावधान आगामी 09 अक्टूबर रविवार को दरगाह के निजाम गेट से आयोजित किये जाने वाले बारावफात के जलसे का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण,संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी,जशन वरलानी,तुल्सी लालवानी,प्रकाश अगन छबलानी,भागचन्द दौलतानी,मानमल गोयल,दिलीप सामनानी,तरूण टिक्यानी,शराफत हुसैन धोसी,मुकेश सुकरिया,मंगेश पारचा,लक्ष्मण भागवानी,महेश लालवानी,ताराचन्द लालवानी,पुखराज जंगम,राजेन्द्र सिंह चीनी,राम भरोसे लाल चाचा,कमलेश हेमनानी,सरदार बलबीर सिंह,विकास नारनोलिया,अमित गोयल,दिनेश यादव,लेखराज बच्चनी,गोविन्द लालवानी,सुरेश तम्बोली,श्यामसुन्दर सोनी,दिनेश कुमार टांक सहित अन्य के नेतृत्व में बाजारो द्वारा जन सेवा समिति अजमेर के सर्वधर्म पदाधिकारियो द्वारा,अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियो द्वारा,आल इण्डिसो कौमी एकता कमेटी द्वारा,धान मण्डी देहली गेट व्यापारिक संघ द्वारा,देहली गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज,महावीर सर्किल व्यापारिक संघ,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर द्वारा,दरगाह बाजार धान मण्डी व्यापारिक संघ द्वारा,धान मण्डी व्यापारिक संघ,देहली गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन,गंज व्यापारिक ऐसोसिएशन,महावीर सर्किल व्यापारिक संघ,आगरा गेट व्यापारिक संघ सहित अन्य के पदाधिकरियो द्वारा बारावफात के जलसे का विभ्ज्ञिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा करके और माल्याप्रण करके व प्रसाद का वितरण करके ,मिल्क रोज का वितरण,पीने के पानी का वितरण करके साम्प्रदायिक सदभावना और भाई चारे का पैगाम दिया जायेगा।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महासंघ्ज्ञ के संगठनों द्वारा अनेक स्थानो पर पदाधिकारियो द्वारा अभिनन्दन किया जायेगा।