प्रांतीय कार्यक्रम के तहत आयोजन
संवाद , मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रम फूड फॉर हंगर एवम प्रांतीय सेवा सप्ताह के तीसरे दिन क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन पारस ललवानी के सहयोग से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में रोगियों एवम उनके परिजनों को भोजन कराया । जिसमे 130 व्यक्ति लाभान्वित हुए । इस अवसर पर स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी, केबिनेट मेंबर लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन पारस ललवानी, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, आर मेहता सहित अन्य उपस्थित थे ।
प्रभुजनों की कुशलक्षेम पूछी जरुरते जानी
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम के तहत दाहरसेन स्मारक स्थित जय अम्बे सेवा समिति वर्द्धाश्रम में क्लब के वरिष्ठ सदस्य दीपक केवलरामानी के सहयोग से प्रभुजनो को भोजन कराया गया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने आश्रम में रहवासियों की कुशलक्षेम पूछ कर उनकी आवश्यकताएं जानी । इस अवसर पर लायन हिना सुजान, लायन हेमा दीपक केवलरामानी, लायन एन के माथुर एवम् अन्य उपस्थित थे l
लायंस क्लब प्रीमियम द्वारा 501कन्याओं का पूजन एवं भोजन
अजमेर l नवरात्रा महोत्सव के अंतर्गत अष्टमी के दिन लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा नवरात्रा महोत्सव के अंर्तगत ऐतिहासिक कार्यक्रम में 501 कन्याओं का पूजन एवं भोजन करवाया गया । क्लब पैटर्न लायन विनोद गुप्ता ने बताया कि अजमेर शहर की चारों दिशाओं में पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में विभिन्न कमेटियों द्वारा सामूहिक रूप से कच्ची बस्ती में जाकर, फुटपाथ पर रहने वाली, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की कन्याओं को सामूहिक रूप से पूजन किया गया एवं भोजन कराया गया । इस में लायन सुमित खंडेलवाल, लायन अशोक शर्मा, लायन शुभम माहेश्वरी, लायन अभिलाषा , लायन पूजा गुप्ता सहित अन्य का सहयोग रहा । क्लब अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने बताया की मुख्य कार्यक्रम केसरगंज चांद बावड़ी में पूजा अर्चना के साथ हुआ । पूरा प्रसाद शुद्ध खाद्य तेल एवं देसी घी से निर्मित किया गया । डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक दक्षिण अनिता भदेल, भारती श्रीवास्तव, संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन निरंजन बंसल ने मां अंबे की जोत लगा कर हलवा, पूड़ी, सब्जी, चने का भोग लगाया गया । तत्पश्चात प्रातः 9.15 बजे सामूहिक आरती की गई । इस अवसर पर लायन रमेश टहलयानी, लायन अनंत विजयवर्गीय, लायन अनिल उपाध्याय, लायन स्नेहलता गुप्ता, लायन वंदना गोयल, लायन अंशु गुप्ता, लायन रश्मि गुप्ता, लायन प्रीति अग्रवाल, लायन सीमा गोयल, लायन दिनेश सिन्हा, लायन नरेंद्र गुप्ता, लायन जे पी खंडेलवाल, लायन महेश सोमानी, लायन राजेश गुप्ता, लायन सुरेश बंसल, लायन सतीश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे ।
रॉयल ने कराया कन्याओ को भोजन
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर रॉयल द्वारा आगरा गेट के बाहर कन्याओं को भोजन कराया गया । क्लब अध्यक्ष लायन हंसराज अग्रवाल, सचिव लायन शिवप्रसाद सोनी, लायन रेखा अग्रवाल, लायन रमेश तापड़िया, लायन हरीश गर्ग सहित अन्य सदस्यों ने सेवाए दी ।