संवाद। शोएब क़ादरी
एटा,मारहरा कस्बा स्थित नगर पालिका परिषद में महात्मा गांधी की 153वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।नगर पालिकाध्यक्ष वहीद महमूद जुबेरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया। और पालिका के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में पालिका अध्यक्ष ने कहा कि गांधीजी को देश में ही नहीं बल्कि पूरे संसार में सम्मान से देखा जाता है।आज उनकी याद में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है ।इस अवसर पर देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया। वही नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को सैयद नजीब हैदर नूरी सज्जादा नशीन खानकाहे बरकातिया की ओर से एक एक वाटर कूलर भेंट किए गए। वही नगर पालिका परिषद द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी दी गई।नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गोष्टी में अपने विचार रखने वालों में विनोद, हाफिज यूनुस, एस यू कादरी, रामदास लोधी,राहुल भारद्वाज, गोष्टी में मौजूद लोगों में गुलशेर सैफी, पालिका लिपिक चंद्रपाल, सतीश चंद्र, विनोद कुमार,साद अनवर ,राशिद खान, जीशान आलम आदि लोग मौजूद रहे।