अन्य

गंगा में डूबे 6 लोग, युवक की मौत , पांच की तलाश जारी

कानपुर ,जनपद के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में कोठी घाट पर बड़ा हादसा हो गया। गंगा नहाने के दौरान युवक-युवतियों सहित छह लोग नदी में डूब गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक सभी स्नान कर रहे लोग आंखों से ओझल हो गए। आनन-फानन मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों और परिजनों को दी गई।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे गोताखोरों ने एक युवक को बेसुध हालत में नदी से खोज निकाला। बाकियों की तलाश के लिए लगातार टीमें सक्रिय हैं। गंगा में डूबे लोग फर्रुखाबाद और कानपुर नगर के कल्याणपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस की टीमें स्थानीय गोताखोरों के साथ नदी में खोजबीन में जुट गई है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलहौर, शिवराजपुर और अन्य थानों की पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंगा तट पर मौजूद है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिल्हौर के आकिन कोठी घाट पर हुए हादसे के बाद आईजी, डीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं, घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं। बता दें कि नदी में डूबने वालों को लेकर मुख्यमंत्री के हवाले से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जिलाधिकारी से बातकर तत्काल राहत पहुंचाने को कहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कोरथा गांव में चेक वितरण कार्यक्रम को बीच में छोङ जिलाधिकारी तुरंत बिल्हौर के रवाना हाे गए थे।