संवाद।मो नज़ीर क़ादरी
अज़मेर । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सड़क नवीनीकरण का कार्य प्रगतिरत है। शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए आनासागर सर्क्यूलर रोड वाया महावीर सर्किल, आनासागर पुलिस चौकी, रीजनल कॉलेज, वैशाली नगर पेट्रोल पंप, बजरंगढ़ सर्किल और नौसर घाटी तक निर्माण कार्य किया जा रहा है। 16.93 करोड़ की लागत से 9.8 किमी सिक्स लेन में विटुमिन कारपेटिंग करते हुए उपलब्ध भूमि के अनुसार सड़क का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंश दीप और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार व स्मार्ट सिटी की टेक्नीकल टीम के साथ पीएमसी ( वैप्कोस ) के एक्सपर्ट्स प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं
बजरंगगढ़ सर्किल से वाया पुरानी आनासागर चौपाटी वैशाली नगर पेट्रोल पंप, रीजनल कॉलेज तिराहा से नोसर घाटी तक बीसी व सीसी रोड का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। वहीं सड़क के दोनों ओर इंटरलोकिंग फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है। रीनजल कॉलेज तिराहा से राणा हॉस्पिटल तक सडक के एक तरफ ड्रेन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बांडी नदी से पुरानी विश्राम स्थली के आस पास तक ड्रेन का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार रीजनल कॉलेज से नौसर घाटी तक एक तरफ की ड्रेन तैयार कर ली गई है। पुष्कर रोड स्थित चंडक अस्पताल से नोसर घाटी व रीजनल कॉलेज तिराहा से वैशाली नगर स्थित गुप्ता पान हाउस तक दोनों तरफ का इन्टर लॉकिंग ब्लॉक का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इसी प्रकार रीजनल कॉलेज तिराहा से पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली के बीच बीसी का कार्य प्रगतिरत है। उल्लेखनीय है कि गौरब पथ स्थित देवनारायण मंदिर के सामने वन लेन रोड होने की वजह से पूर्व में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था,साथ ही आए दिन जाम के हालात बन जाते थे। इसी परेशानी को देखते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देवनारायण मंदिर के पास उक्त सड़क को चौड़ा करते हुए यातायात अवरोध को समाप्त करते हुए इस मार्ग को सुगम बनाया गया है। उक्त सड़क के चौड़ीकरण के पश्चात वाहन चालकों को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़़ रहा है और आए दिन लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल गया है। पुष्कर रोड पुराना शिवजी के मंदिर को भी शिफ्ट कर दूसरी जगह स्थापित किया गया है। जिससे उक्त सड़क चौड़ीकरण में सुविधा होगी और यातायात सुगम होगा।