अन्य

साल 2030 तक सिंगापुर में होगी 24 हजार नर्सिंग स्टाफ की ज़रूरत

नई दिल्ली, कोराेना महामारी के गंभीर दौर के बाद दुनिया के बड़े देश अब हेल्थ वर्कर्स और खासकर नर्सेज की भारी कमी की चुनाैती से जूझ रहे हैं। काेराेना के दाैरान ज्यादा काम, कम वेतन से तंग आकर बहुत से स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना काम छोड़ दिया। अब जब दुनियाभर में आवाजाही शुरू हो गई है, ऐसे में जर्मनी से लेकर संयुक्त अरब अमीरत और सिंगापुर तक में नर्सों को वीसा और बेहतर वेतन का प्रस्ताव दिया जा रहा है।
नर्सिंग से जुड़े लोगो के लिए सिंगापुर में संभावना ज़्यादा है यहाँ साल 2030 तक 24,000 नर्सेज की जरूरत हाेगी,सिंगापुर के लिए प्रमुख चुनौती बुजुर्गों की बढ़ती संख्या की देखभाल है इस लिए यहाँ नर्सेज की ज़रूरत ज़्यादा रहती है,
ज्ञात हो कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा नर्सेज और हेल्थ वर्कर्स भारत और फिलिपींस से बुलाए जाते हैं। जर्मनी की सरकार ने फिलीपींस से 600 नर्सेज की नियुक्ति के लिए एक करार किया है। जर्मनी सरकार यात्रा खर्च देने के साथ ही रहने के लिए घर की भी पेशकश कर रही है।