आगरा। माफी दरगाह नबी करीम सराय बोदला आगरा पर जश्ने ईद मिलादुलनबी व 5 दिवसीय सलाना उर्स मुबारक चल रहा है। जो अपने आप में अनेक कार्यक्रमों को समाए हुए हैं। 6 अक्टूबर से शुरू हुआ कार्यक्रम 10 अक्टूबर को समाप्त होगा। उर्स के तीसरे दिन चादर पोशी का जुलूस निकलेगा गया जिसमें हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत बाबा धर्मदास महाराज ने शिरकत की औऱ अमन चैन का संदेश दिया।
साथ ही पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में दो केवल दो व्यवस्थाए हैं एक धार्मिक और एक अधार्मिक जो व्यक्ति धार्मिक प्रवति का है वो अच्छी धार्मिक बात करेगा जो अधार्मिक है वो हमेशा गलत बात करेगा। इस लिये हम अपने आप को नहीं बदलना है समाज में रहकर अच्छा समानता का संदेश देना है।
वही दरगाह के सज्जादानशीन बाबा लाल शाह क़ादरी ने कहा कि हम समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। वेश भले ही अगल हो लेकिन हमारे कार्य जनहित और इंसानियत जो बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं। इसके बाद देर शाम लंगर तक़सीम किया गया। उसके बाद महफ़िल ए समा हुई।