अन्य

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले सैयद फख़र काज़मी चिश्ती

संवाद , मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर ,विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के ख़ादिम सैयद फख़र काज़मी चिश्ती महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई स्थित राजभवन में मुलाकात के लिए पहुँचें, मुलाक़ात के वक़्त काज़मी के राज्यपाल को परम्परानुसार दस्तारबंदी एवं शॉल ओढ़ा कर अजमेर दरगाह शरीफ़ ज़ियारत के लिए आमंत्रित किया।


क़रीब 1 घण्टे की इस मुलाक़ात में राज्यपाल ने सूफ़ी संतों को सम्बोधित करते हुए कहा की देश में शांति एवं भाईचारे का पैग़ाम जो सूफ़ीयों एवं संतों ने दिया है वो आज तक कोई न दे सका। सूफ़ी संत समस्त देशवासियों को एक होकर रहने की बात कहते चले आएँ हैं।
ज्ञात हो की काज़मी इन दिनों पाँच दिवसीय मुंबई यात्रा पर हैं। वे चाँदीवाला ग्रूप के निर्देशक स्व• हुमायूँ अबु बकर चाँदीवाला की याद में उनकी माताजी स्व• हज्जानी हलीमा अबु बकर चाँदीवाला के नाम से बनाई गई मस्जिद के उद्घाटन में शिरकत करने गए हैं वहाँ उन्होंने जुम्मे की नमाज़ अदा की। काज़मी की वापसी 11 अक्टूबर को होगी ।