अन्य

अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा सम्पन्न, नवनिर्वाचित त्रिवार्षिक कार्यकारिणी की घोषणा

संवाद , मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । अग्रवाल समाज अजमेर की आमसभा (साधारण सभा की बैठक) 9 अक्टुबर रविवार को प्रातः जनकपुरी, गंज अजमेर में अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, बैठक का शुभारंभ संस्था के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण गर्ग व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षकगण बी पी मित्तल, नरेंद्र मंगल, कैलाशचंद अग्रवाल, अशोक पंसारी, लज्जाशंकर गोयल, हनुमान दयाल बंसल, जंवरीलाल बंसल संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बंसल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया l
इसके बाद महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था की गत आमसभा दिनांक 13 नवंबर 2021 का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया तथा वित्त सचिव विनय गुप्ता ने वर्ष 2020- 2021 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिनका उपस्थित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया l तत्पश्चात् अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने गत वर्षों में संस्था द्वारा किये गये कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस दौरान परम्परागत रूप से होली स्नेह मिलन व वरिष्ठजन सम्मान समारोह, दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह, वर्षाकालीन गोठ, साधारण सभा की बैठक, श्री अग्रसेन जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम, मथुरा- वृन्दावन आदि धार्मिक स्थानों की यात्रा, नाथद्वारा- सांवलिया सेठ आदि धार्मिक स्थानों की यात्रा, अग्रवाल जाति के विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका परिणय संजोग का प्रकाशन, कोरोना काल में किये गये विभिन्न सेवा कार्य, गौमाता व अन्य पशु पक्षियों की सेवा के लिये किये जा रहे विभिन्न सेवा कार्य, निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर, अपना घर, इंदिरा रसोई व लाडली घर आदि स्थानों पर किये गये सेवा कार्यों की जानकारी दी, अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा अब अग्रवाल जाति के साथ ही अन्य सभी जरूरतमंद, असहाय व बेसहारा आमजन की चिकित्सा, बच्चों की शिक्षा व कन्याओं के विवाह में यथासंभव आवश्यकतानुसार सहायता करने का निर्णय लिया गया है तथा कई जरूरत मंद लोगों की मदद भी की गईं है l शैलेंद्र अग्रवाल ने इन सभी कार्यों में सहयोग प्रदान करने वाले सभी समाजबंधुओं व गणमान्य महानुभावों व समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने गत 3 वर्ष के कार्यकाल में सभी कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने वाले संरक्षक मंडल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, आमंत्रित सदस्यों, विशेष आमन्त्रित सदस्यों, क्षेत्रीय सचिवों, महिला व युवा शाखा सहित अन्य सक्रिय सदस्यों को भी धन्यवाद देते हुए उन सभी का आभार प्रकट किया l अग्रवाल ने 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान हुई किसी भी त्रुटि या कमी के लिये क्षमा याचना कीl इसके बाद शैलेंद्र अग्रवाल ने वर्तमान कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की तथा संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव के लिये मनोनीत निर्वाचन अधिकारी रामचरण बंसल व रमेशचंद मित्तल को नव निर्वाचित कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा करने के लिये आमन्त्रित किया l


निर्वाचन अधिकारी रामचरण बंसल व रमेशचंद मित्तल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी (2022- 2025) के लिये 5 अक्टुबर को हुए नामांकन कार्यक्रम में कुल 14 पदों के लिये 19 सदस्यों ने नामांकन भरे थे l इसके बाद समाज के वरिष्ठजनों की समझाइश पर सामाजिक एकता के लिये इनमै से 5 सदस्यों नरेंद्र बंसल, अशोक गोयल, एस के मित्तल, श्रीमती रेणु मित्तल व श्रीमती शारदा जिंदल ने अपने अपने नामांकन वापस ले लिये और सभी 14 पदों के लिये निर्विरोध निर्वाचन हो गया नव निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है:-
अध्यक्ष :- प्रवीण अग्रवाल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष:- राजकुमार गर्ग
उपाध्यक्ष महिला :- श्रीमती अनिता बंसल
उपाध्यक्ष युवा:- खुशाल गोयल
महासचिव:- सतीश बंसल
संगठन सचिव:- सतीश गोयल
वित्त सचिव:- दिनेश गोयल प्रणामी
सचिव:- राजेंद्र अग्रवाल, अनिल गोयल व अनिल मित्तल
सचिव महिला:- श्रीमती बीना गुप्ता, श्रीमती माधुरी कंदोई व श्रीमती माला गुप्ता
सचिव युवा:- तनुज बंसल
इन सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य संरक्षक सत्यनारायण गर्ग व श्रीमती राधिका अग्रवाल तथा निर्वाचन अधिकारी रामचरण बंसल व रमेशचंद मित्तल ने शपथ ग्रहण कराई इसके बाद उपस्थित समाज बंधुओं ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बधाई दी l इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया तथा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को निरंतर जारी रखने का विश्वास दिलाया एवं निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए उनके लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया l