अन्य

अजमेर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शानोशौकत से निकला

 

सर्वधर्म समाज के लोगों ने जुलूस का स्वागत किया

संवाद , मो नज़ीर कादरी

अज़मेर में बड़ी शानो शौकत से निकला जुलूस हर साल सूफी इंटरनेशनल के द्वारा किया जाता है। जुलूस ढाई दिन के झौंपड़े से शुरू होकर ऋषि गांधी स्थित कुतुब साहब के चिल्ले पर पहुंचा। जुलूस जब ख्वाजा साहब की दरगाह के सामने से गुजरा तो खादिमों की दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जुलूस का इस्तकबाल किया। इसी प्रकार दरगाह बाजार के दुकानदारों ने भी जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में हिन्दू समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष गुलाम किबरिया, सचिव सरवर चिश्ती, शहर काजी तौफीक अहमद सिद्दीकी, सूफी इंटरनेशनल के अध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, सचिव नवाब हिदायतुल्ला आदि ने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह से दुनिया भर में शांति और मोहब्बत का संदेश दिया जाता है। ख्वाजा साहब की दरगाह को कौमी एकता के रूप में देखा जाता है। भारत में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे इसकी सख्त जरूरत है । सचिव हिदायतुल्ला ने बताया कि जुलूस के समापन पर शाकाहारी पुलाव का वितरण किया गया। इसके लिए खादिमों की दोनों अंजुमनों और अन्य संस्थाओं ने पुलाव तैयार करवाया। यह पहला अवसर रहा जब ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में अन्य धर्मों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इसका उद्देश्य यही रहा कि अजमेर से पूरे देश में सद्भावना का संदेश जाना चाहिए। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। दरगाह के बाहर दस्तारबंदी भी की गई। जुलूस की व्यवस्था को संभालने के लिए पांच सौ से भी ज्यादा स्वयंसेवक मौजूद रहे। पुलिस ने भी ड्रोन के जरिए जुलूस की निगरानी का काम किया। जुलूस शांतिपूर्ण निकलने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। जुलूस के दौरान मिलाद पार्टियां ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जुलूस में ऊंट, घोड़े ढोल नगाड़े भी शामिल रहे।

जशने ईदमिलादुल नबी के मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर शहर द्वारा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शफीक खान के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जुलूस का फुल बरसाकर वे मुस्लिम समाज के मोजीज गणमान्य लोगो का साफा बांधकर और शॉल उड़ा कर स्वागत किया गया और सभी को लंगर तक्सीम किया इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष शफीक खान महामंत्री जेनुलआबेदीन घोसी ,, , इशरत परवीन, , मोहम्मद शहजाद, फरहत सागर,मोहम्मद सलीम, जावेद शेख, रफीक खान मोहसिन खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे l

जुलूस ऐ ईदे मिलादुन्नबी…

ईद ऐ मिलादुन्नबी के मौके पर एक जुलूस हजरत ख्वाजा साहब की दरगाह के गेट से शुरू हुआ जिसमें दौराई से शिया समुदाय के ओलेमा व मोमेनिन ने भी जुलूस मे शिरकत की और जुलूस में शामिल सभी भाईयों को ईद ऐ मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की | इस मौके पर तारागढ़ व अन्य बस्तीयों के लोग भी शामिल थे
मौलाना सैय्यद काजिम अली जैदी सदर राजस्थान ओलेमा कमेटी, मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना हैदर बिजनोरी, आसिफ अली, आबिद हुसैन सहित कई अन्य लोग जुलूस में शामिल थे