अन्य

मानव रत्न से सम्मानित किरण चोपड़ा का परिचय विवेक कुमार जैन ने दिया

आगरा ,अन्तर्राष्ट्रीय मानव मिलन संगठन का दो दिवसीय 28 वां सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय मानव मिलन के महामंत्री एवं सम्मेलन का संचालन कर रहे अभय कोटेचा ने पंजाब केसरी के स्थानीय संवाददाता विवेक कुमार जैन को श्रीमती किरणजी चौपड़ा को मानव उपाधि दिये जाने से पूर्व सम्मेलन में परिचय कराने के लिए आमंत्रित किया। मंच से अपने संबोधन में विवेक कुमार जैन ने परिचय देते हुए बताया कि श्रीमती किरण चौपड़ाजी वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की संस्थापक अध्यक्षा, उद्यमी,शिक्षाविद् लेखिका और अन्तर्मन से एक मानवतावादी हैं। उनकी शिक्षा और संस्कारों ने उन्हें प्रेम और करुणा से परिपूर्ण एक सभ्य व्यक्ति के रूप से विकसित करने में मदद की। महान शहीदों के प्रतिष्ठित परिवार से आप सम्बंधित हैं। प्रसिद्ध पत्रकार, पंजाब केसरी के निदेशक,संपादक और करनाल से 16 वीं लोकसभा में सांसद सदस्य का दायित्व संभालने वाले स्वर्गीय श्री अश्वनी कुमार चौपड़ा की धर्मपत्नी हैं। आपके पति स्वर्गीय श्री अश्वनी कुमारजी चौपड़ा के दादाजी महान सेनानी स्व.श्री लाला जगत नारायण जी,जिनकी पंजाब में आतंकवाद के दिनों के दौरान 1981 में हत्या कर दी गयी थी। पिता रोमेशचंदर जी की 1994 में हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद आपके पूरे परिवार ने पत्रकारों और देश के अनेक समर्पित कार्यकर्ताओं के सहयोग से शहीद परिवारों की सेवा करते हुए एक अभियान के माध्यम से आतंकवाद को रोकने के लिए उन्होंने अपना योगदान दिया।
इसलिये पंजाब केसरी को आमतौर पर शहीद पत्रकारों के समाचार पत्र के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में आप ही पंजाब केसरी व हिन्द समाचार लिमिटेड की निदेशक हैं एवं अखबार के संपादकीय ,प्रबंधन, उत्पादन अनुभाग का कार्यभार संभाले हुए हैं। आप कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हुईं हैं और एक मानवतावादी के रूप में श्रीमती किरणजी चौपड़ा, जे .आर.मीडिया इंस्टीट्यूट की संस्थापक हेड हैं। जो मीडिया से जुड़े क्षेत्रों में अकादमिक पाठ्यक्रम शुरू कर चुका है। आपने निम्रलिखित पुस्तकों का लेखन किया है। जिसमें आशीर्वाद, प्लेसिंम्स, जीवन संध्या, जिंदगी का सफर, आज और कल, बेटियां शामिल हैं। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की संस्थापक अध्यक्षा होने के नाते, वरिष्ठ नागरिकों का सामाजिक विकास, विशेष रूप से स्वास्थ्य के साथ-साथ नैतिक सांस्कृतिक क्षेत्रों में वरिष्ठों के सम्मानजनक जीवन की दिशा में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से गत 20 वर्षों से जुड़ी हैं। 2016 में आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के ब्रांड एंबेसडर
के रूप में नामित किया गया था। आप सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़ी कई संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं। जिसमें नेशनल काउंसिल फार ओल्डर पर्सन्स,
भारतीय ग्रामीण महिला संघ, नई दिल्ली, भारत विकास परिषद आदि शामिल हैं। आपको राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। जिसमेें मुख्य रूप से वयोश्रेष्ठ सम्मान, देवी जकाई, वुमेन एंटरप्रेन्योर दिल्ली अवार्ड, मानव सेवा प्रेरणा अवार्ड, सद्भावना अवार्ड, एस.राधाकृष्णनन स्मृति मीडिया सम्मान, सूर्यदत्ता,लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, राजीव गांधी अवार्ड, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड में गांधी पीस ऑनर फेस इंटरनेशनल वुमेन लीडरशिप अवार्ड, इंटरनेशनल वुमेन्स अवार्ड, वुमेन एचीवर्स अवार्ड जैसे कई सम्मानजनक अवार्ड आपको मिले हैं।