अन्य

ताजमहल की 500 परिधि व्यवसाय मुक्त करने के आदेश का विरोध जारी

कैंडिल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण किया प्रदर्शन

12 अक्टूबर को करेंगे दुकान बंद कर अनिश्चितता कालीन धरना

संवाद:- दानिश उमरी

आगरा। ताजमहल के 500 मीटर व्यावसायिक गतिविधियों के आदेश के विरोध मे शांति पूर्ण ढंग से सोमवार को कैंडल मार्च एवं मशाल जुलूस निकाला गया। जो कि खद्दर भंडार ताजगंज से बाजार होते हुए पुरानी मंडी ओर समाप्त हुआ। इस बारे में और जानकारी देते हुए टीवीएफ के अध्यक्ष नितिन सिंह ने बताया कि हम उच्च न्यायालय के आदेश के विरोध में आज शांति पूर्ण ठंग से कैंडिल मार्च निलाकर अपनी बात कह रहे हैं।

आज जो ताजगंज के लोगों के साथ हो रहा है उसका जिम्मेदार एडीए है। अपना पक्ष मजबूत तौर पर सर्वोच्च न्यायालय में नहीं रख सका जिसका खामियाज़ा तजमहक के 500 मीटर की परिधि में आने वाले व्यवसाई भुगत रहे हैं। हम सरकार का ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।

अब तक कोई जन प्रतिनिधि हमारी बात सुनने यहां नहीं आया है। ताजगंज के लोगों का विरोध जारी रहेगा।12 अक्टूबर से हम लोगो अपनी दुकानें बंद कर अनिश्चितता कालीन धरना साथ ही राष्ट्रपति के नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपकर इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ताजगंज डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन सिंह ,ताहिर उद्दीन , अमित शिवहरे,देवेन्द्र बघेल ,राजेश सोनकर ,राकेश अग्रवाल ,कुलदीप शिवहरे ,रोहित ,सजंय जैन ,संजीव अग्रवाल ,संजय अरोरा ,सुनीता सारस्वत , रचना,राकेश तिवारी ,अंकित सारस्वत ,राजीव कोहली , चेतन अरोरा , मंजू सक्सेना , राहुल माहोर,राजेश गुप्ता , रणवीर सिंह ,कमल नाजवानी, लक्ष्मी ,आसिफ गनी, एवम समस्त 500 मीटर के व्यापारी गण मौजूद रहे।।