अन्य

जीवों की रक्षा के लिए सदेव तत्पर समिति की सदस्याए

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर। श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला अजमेर संभाग की अजमेर के हर क्षेत्र में स्थापित इकाइयों द्वारा पिछले 53 दिनों से लंपी स्कीन रोग महामारी की चपेट में आई गोमाताओ के लिए लगातार पोष्टिक हराचारा,
गुड,चापड़,दलिया आदि की सेवा भेजी जा रही हैं। इसी कड़ी में आज पुनः पंचशीलनगर इकाई की सदस्याओं द्वारा पोष्टिक हरे चारे की एक ट्रॉली पंचशील नगर भेरूबाड़ा पर अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर भिजवाई गई
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि आज पंचशील नगर इकाई की वरिष्ठ सदस्य एवम महिला मंडल की अध्यक्ष नवल छाबड़ा एवं मंत्री भावना बाकलीवाल के संयोजन में इकाई अध्यक्ष प्रीति गदिया,उषा सेठी,
मधु बिलाला,वंदना गंगवाल,मधु भैंसा, प्रीति काला,मंजू बाकलीवाल,मधु कासलीवाल,
पुष्पा पाटनी, कमलेश बड़जात्या,
सुनीता बाकलीवाल आदि के सहयोग से हराचारा की सेवा भिजवाई गई
श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम महामंत्री कमल गंगवाल ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए जानकारी दी कि अभी गोवंश लंपी रोग से पूर्णतया छुटकारा नहीं मिल पाया है इसलिए इस सेवा को आगे भी जारी रखा जाएगा