संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । सकल अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा आज जिला कलेक्टर अजमेर अंषदीप को ज्ञापन देकर श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़े के ऋषि घाटी स्थित निज जगन्नाथ मन्दिर में पिछले कुछ दिनो से चल रहे पुजारी विवाद प्रकरण में सभी तथ्यों को शामिल करते हुए निष्पक्ष जॉंच की मांग की है।
इस सम्बन्ध में सकल अग्रवाल समाज द्वारा आज दोपहर जनकपूरी गंज अजमेर में आयोजित बैठक में इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर अजमेर को ज्ञापन देने का निर्णय लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में यह बताया गया कि करीब चार माह पूर्व पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा पुजारी से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई कि आपकी उम्र व स्वास्थ्य को देखते हुए अन्य पुजारी रख लेते है आप अपने मार्ग दर्षन से उससे कार्य लेेते रहे जिस पर पुजारी ने सहमति प्रदान की। नवनियुक्त पुजारी द्वारा तीन माह में मन्दिर की व्यवस्था बहुत अच्छे से संभाल ली। इस कार्य से पूर्व पूजारी गोविन्द जी को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होने विरोध करना शुरू कर दिया तथा पदाधिकारियों पर अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिया साथ ही पदाधिकारियों को यह भी धमकी दी की यदि मुझे मन्दिर से हटाया गया तो मैं आत्महत्या कर लंूगा व पदाधिकारियों को झूठे केस में फंसा दंूगा। इस सम्बन्ध में धड़े पदाधिकारियों द्वारा पुलिस प्रषासन को षिकायत दर्ज करा कर इस मामले से पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि इस प्रकरण में धड़े व पुजारी के मध्य वाद न्यायालय में भी विचाराधीन है।
ज्ञापन के पश्चात् माननीय जिला कलेक्टर ने उक्त सम्बन्ध में सभी तथ्यों को जांच के दायरे में लेकर निष्पक्ष जॉंच कराने का आष्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख समाज बन्धुओं में सीताराम गोयल, गोपाल गोयल, विष्णु पकाष गर्ग, डॉ. विष्णु चौधरी, सतीष बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, गिरधरीलाल मंगल, संदीप बंसल, संजय अत्तार, संदीप गोयल, ओमप्रकाष गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, दिनेष प्रणामी, कैलाषचन्द गोयल, हनुमानदयाल बसंल, महेन्द्र जैन मित्तल, चॉंदकरण अग्रवाल, सुरेष अग्रवाल, नितेष बिन्दल, साकेत बंसल, कुषाल गोयल, ललित डिडवानिया, अजय अग्रवाल, विनोद डीडवानिया, मनीष गोयल, हनुमान श्रीया, महेषचन्द मंगल, राजेन्द्र मंगल व एन.एन. मोदी सहित कई समाज पदाधिकारी मौजूद रहे।