अन्य

विश्व दृष्टि दिवस पर पैंपलेट वितरित

संवाद। मो नज़ीर् क़ादरी

अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल ने आईसाइट की थीम चलाकर दुनियां भर में दृष्टि जागरूकता के लिए कार्य किया हैं । अपनी आंखो से प्यार करो नारा देकर लायंस क्लब द्वारा दृष्टि दोष को विश्व में प्रकाश में लाया गया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व दृष्टि दिवस पर वैशालीनगर एवम् आसपास के विभिन्न स्थानों पर आंखो की देखभाल के पैंपलेट वितरित कर आमजन को जागरूक किया गया । पैंपलेट में दृष्टि दोष, आंखो की सार संभाल, बीमारी, रोकथाम व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया की सरकार भी अंधता निवारण पर जोर शोर से कार्य कर रही हैं । 50 वर्ष से ऊपर के लोगो में मोतियाबिंद, कालापानी, मधुमेह संबंधी रेटिनोपेथी जैसी बीमारियां होती हैं । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि बच्चो की आंखे भी संवेदनशील होती हैं । आंखो में दर्द, लालिमा, भेंगापन दिखे तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए । नियमित रूप से आंखो को धोना चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, लायन सुनील शर्मा, लायन राजेंद्र गांधी, लायन आभा गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।