संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर। मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन अजमेर के तत्वाधान में आज एक बैठक आयोजित की गई.
एसोसिएशन के सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि अजमेर जिले की मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं को आगामी 20 नवंबर 2022 को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
कोरोना के कारण विगत 2 वर्षों से यह समारोह नहीं हो पाया था.
इसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 2022 में जिन विद्यार्थियों ने सेकेंडरी अथवा सीनियर सेकेंडरी में किसी भी बोर्ड परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको अकादमिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
इसी प्रकार खेल और विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों में जो जिला स्तर पर विजेता रहे हो या राज्य स्तर भाग लिया या विजेता रहे हो इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रतियोगिता में भाग लिया हो या विजेता रहे हो उन सभी मुस्लिम प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.
जिन प्रतिभाओं का किसी सर्विसेस, आर्मी या नेवी आदि में सिलेक्शन हुआ उनको भी सम्मानित किया जाएगा.
यासीन खान, ऐतेज़ाद खान, अकरम सिद्दीकी, उमर दराज खान, मोइनुद्दीन खानपुरा, फरीद मोहम्मद खान, पूर्व प्रधान मेहराज खान, असलम खंडेला नजाकत मंसूरी, ज़ाकिर कायमखानी, नजर खान आदि इस मीटिंग में उपस्थित थे और उनको विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई.
एसोसिएशन की तरफ से जल्द ही जिम्मेदार पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी कर दिए जाएंगे जिन पर प्रतिभाएं अपनी उपलब्धि व्हाट्सएप अथवा फॉर्म भर कर जमा करा सकते हैं.