अन्य

श्री राम मंदिर पार्क जयपुर हाउस में बिखरी सतरंगी भारत की अनूठी छटा

संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप के दीपावली आनंद मेले में उमड़े सेंकड़ों लोग, देश भक्ति संग इंद्रधनुषी भारतीय संस्कृति ने किया मंत्रमुग्ध

आगरा। संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप द्वारा रविवार शाम जयपुर हाउस स्थित श्रीराम मंदिर पार्क में दीपावली आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले में एक ओर देशभक्ति के साथ भारतीय संस्कृति के इंद्रधनुषी रंग बिखरे, वहीं दूसरी ओर चाट-पकौड़ी, स्वादिष्ट व्यंजनों, उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल्स और झूले आकर्षण का केंद्र रहे।


रंग भरो, रामायण पर आधारित सामान्य ज्ञान, कलश सज्जा, थाल सज्जा, विविध वेश और शंख बजाओ प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं और युवतियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद भव्य मंच पर संस्कार भारती कला साधिका समिति की महिलाओं व उनके परिवारी जनों और होली लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सतरंगी भारत पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भावपूर्ण प्रस्तुति से समाँ बाँध दिया।


विजेताओं, प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों के सम्मान के बाद मंच पर अंत में लकी ड्रा भी निकाला गया। उद्घाटन सत्र का संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया। संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप शाखा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वालों के साथ मेला संयोजक श्याम तिवारी, पंडित नवीन गौतम और विकास गुप्ता ने सबका स्वागत और आभार व्यक्त किया।
लकी ड्रा के पुरस्कार प्रायोजक देवेंद्र आहूजा (चिंटू) और प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रायोजक प्रतीक जैन (रिंकू) रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन डॉ. अंशु अग्रवाल एवं श्रीमती उपासना जैन द्वारा किया गया।

कई हस्तियाँ रहीं शामिल..
इस विशाल और भव्य दीपावली आनंद मेले में समाजसेवी- उद्यमी घनश्याम दास अग्रवाल और महेंद्र खंडेलवाल सहित कई गणमान्य हस्तियों ने सहभागिता की। संस्कार भारती के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य बाँकेलाल गौड़, आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख केशव शर्मा और राज बहादुर सिंह राज की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

इन्होंने सजाया मेला ..
संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वाले, महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कपूर, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री मनोज कुमार पचौरी, प्रांतीय साहित्य प्रमुख डॉ. केशव शर्मा, मेला संयोजक श्याम तिवारी, नवीन गौतम, विकास गुप्ता, जिला संयोजक इंजी. नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र पुरससनानी (जेठाभाई), पार्षद मुकुल गर्ग, इंजी. सुरेश चंद्र गर्ग, मंत्री अमित बंसल।

, अनूप अग्रवाल सर्राफ, मुरारी लाल वर्मा, सह कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल, संगीत प्रमुख राहुल शर्मा कप्तान, मीडिया प्रभारी नितिन अरोड़ा, दीपक गर्ग, साहित्य प्रमुख रामगोपाल कुश, कार्यकारिणी सदस्य छीतर मल गर्ग, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, शुभम अग्रवाल, अमित शर्मा, संरक्षक किशन कुमार सर्राफ, बृज मोहन बंसल (धूम पायल), नंद नंदन गर्ग, विजय बंसल कागज वाले

, अमित जैन एडवोकेट, कला साधिका समिति की अध्यक्ष अनीता भार्गव, महामंत्री डॉ. अंशु अग्रवाल, संगठन मंत्री नीता गर्ग, कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल, डॉ. वैशाली दीक्षित, उपासना जैन, लकी ड्रा के पुरस्कार प्रायोजक देवेंद्र आहूजा (चिंटू) और प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रायोजक प्रतीक जैन (रिंकू) प्रमुख रूप से दीपावली आनंद मेले की विभिन्न व्यवस्थाएँ संभालीं।